1 साल में 4 गुना रिटर्न... अब पावर कंपनी ने दर्ज किया तगड़ा मुनाफा, फिर भागने लगे शेयर!

मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई थी और REC के शेयर 509 रुपये पर बंद हुए थे. 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को आरईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी किए थे.

Advertisement
REC Share REC Share

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

पावर कंपनी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. पहले एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल किया और अब इस कंपनी ने तगड़ा मुनाफा दर्ज किया है. जिसके बाद से इस कंपनी के शेयर फिर तेजी से भागने लगे हैं. पिछले दो कारोबारी दिनों के दौरान REC कंपनी के शेयरों ने करीब 18 फीसदी की तेजी दिखाई है. गुरुवार को आरईसी के शेयर (REC Share Price) 8.84% की तेजी के साथ 552 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई थी और REC के शेयर 509 रुपये पर बंद हुए थे. 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को आरईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी किए थे. इसके मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले आरईसी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में नेट इंटरेस्ट इनकम में 25% की ग्रोथ हासिल की. जबकि मुनाफे में इस दौरान 33 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 

नेट प्रॉफिट में तगड़ा इजाफा 
चौथी तिमाही में इस कंपनी का ग्रॉस इनकम 2.71% था, जो दिसंबर महीने में 2.78% पर था. इस दौरान नेट एनपीए भी 0.86% से घटकर 0.82% पर आ गया है.  फर्म के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट 3065 करोड़ रुपये के मुकाबले चौथी तिमाही में बढ़कर 4079 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 10,243 करोड़ रुपये के मुकाबले 24% बढ़कर 12,677 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

प्रति शेयर से इतनी इनकम 
पावर कंपनी की प्रति शेयर से इनकम वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 11.51 रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़कर 15.36 रुपये हो गया. कंपनी की ओर से तिमाही नतीजे जारी करने के बाद से ही इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर 18 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. 

एक साल में 4 गुना रिटर्न 
REC कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को ठीक एक साल पहले 136 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 52 सप्‍ताह के सबसे उच्‍च स्‍तर 557.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. इस अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी या 4 गुना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. छह महीने में इस स्‍टॉक ने 81.47% रिटर्न और इस साल अभी तक 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement