लिस्ट‍िंंग के साथ ही 3.5 गुना हुआ Sigachi के निवेशकों का धन, Policy Bazaar की भी अच्छी शुरुआत

Sigachi Policy Bazaar Listing: श‍िगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ के तहत उनके शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. श‍िगाची के शेयरों की लिस्ट‍िंग इश्यू प्राइस से 3.5 गुना तक हुई है. आज पॉलिसी बाजार की भी अच्छी लिस्ट‍िंंग हुई है.  

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • श‍िगाची के निवेशक मालामाल
  • पॉलिसी बाजार भी मजबूती में

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को हरे निशान में खुला है. श‍िगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi) के आईपीओ (IPO) के तहत उनके शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. श‍िगाची के शेयरों की लिस्ट‍िंग इश्यू प्राइस से 3.5 गुना तक हुई है. आज पॉलिसी बाजार की भी अच्छी लिस्ट‍िंंग हुई है.  

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 151 अंकों की तेजी के साथ 60,837.40 पर खुला. सुबह 9.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 61,036.56 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी हरे निशान में खुला. 

Advertisement

बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स महज 32.02 अंक की तेजी के साथ 60,718.71 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी कारोबार के अंत में 6.70 अंक की मजबूती के साथ 18,109.45 पर बंद हुआ. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है. एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है. शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट मजबूत बंद हुए थे. शुरुआती कारोबार में करीब 1324 शेयरों में तेजी और 624 शेयरों में गिरावट देखी गई. 

शिगाची की शानदार लिस्ट‍िंग 

श‍िगाची के शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. बीएसई पर यह 575 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 163 रुपये ही था. यानी लिस्ट‍िंग होते ही निवेशकों का धन 3.5 गुना के करीब हो गया. एनएसएई पर यह 570 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 603.75 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. 

Advertisement

पॉलिसी बाजार की अच्छी शुरुआत 

आज पॉलिसी बाजार के आईपीओ के तहत उसके शेयरों की लिस्ट‍िंग भी अच्छी रही. बीएसई पर 1150 रुपये पर हुई. यह उसके इश्यू प्राइस 980 रुपये से करीब 17 फीसदी ज्यादा है.  कारोबार के दौरान यह 1200 रुपये के पार हो गया.  कारोबार के अंत में यह 4.60 फीसदी की तेजी के साथ 1202.90 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement