सोमवार को भारी गिरावट देखने के बाद मंगलवार को यानी आज शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 47,991.53 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 660.68 अंकों की तेजी के साथ 48,544.06 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 14,364.90 पर खुला और बढ़ते हुए 14,449.05 तक चला गया.कारोबार के अंत में निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ.
Auto, पीएसयू, मेटल और एनर्जी सूचकांक में 2 से 4 फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि आईटी सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी आई है.
डॉ. रेड्डीज के शेयरों में नरमी
Dr. Reddy's Lab को भारत में Sputnik V टीके के आयात और बिक्री की इजाजत मिली है. इस खबर के आने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में करीब 3 फीसदी का उछाल देखा गया था. लेकिन कंपनी के शेयरों आज गिरावट देखी जा रही है. आज कंपनी के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 4818 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के अंत में यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 4780.60 पर बंद हुआ.
सोमवार को आई थी भारी गिरावट
देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. इसकी वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी है और एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका पैदा हुई है. कई राज्यों में तो मिनी लॉकडाउन लग भी चुका है.
इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को सुबह सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 48,956.65 पर खुला और कारोबार के अंत में 1707.94 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,883.38 पर बंद हुआ. इसकी वजह से सोमवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 8.78 लाख करोड़ रुपये तक की गिरावट आई और निवेशकों का कुल वेल्थ घटकर 200.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.
aajtak.in