कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार आज भी हरे निशान में बंद, सेंसेक्स में 857 अंकों की उछाल 

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुब​ह 122 अंकों की तेजी के साथ 49,066.64 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स 857 अंकों की भारी उछाल के साथ 49,801.48 पर पहुंच गया.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
  • सेंसेक्स 789 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश में कोरोना की भयावह हालत के बावजूद इस हफ्ते शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुब​ह 122 अंकों की तेजी के साथ 49,066.64 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स 857अंकों की भारी उछाल के साथ 49,801.48 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 789.70 अंकों की तेजी के साथ 49,733.84 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसके पहले सोमवार और मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 14,710.50 पर खुला. निफ्टी दोपहर 2.20 बजे के आसपास करीब 237 अंकों की उछाल के साथ 14,890.25 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 211.50 अंकों की तेजी के साथ 14,864.55 पर बंद हुआ. 

Sensex Chart

मेटल और फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.7 से 1 फीसदी तक की तेजी आई. करीब 1730 शेयरों में तेजी और 1180 में गिरावट आई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

रुपया मजबूत 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की मजबूती के साथ 74.51 पर खुला. मंगलवार को रुपया 74.66 पर बंद हुआ था. 

मंगलवार को भी थी तेजी 

Advertisement

देश में कोरोना की नई लहर के बीच  मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेजी रही. सुबह कारोबार की शुरुआत में बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 38 अंक की तेजी के साथ 48,424.08 पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स लगातार हरे निशान में रहा. दोपहर 3.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 623 अंकों की उछाल के साथ पर 49,009 पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.63 अंकों की तेजी के साथ 48,944.14 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक की तेजी के साथ 14,493.80 पर खुला और दोपहर 3.15 बजे के आसपास 182 अंक बढ़कर 14,667.55 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 168.05  अंकों की तेजी के साथ पर 14,653.05  बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement