हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान में, सेंसेक्स में 896 अंकों की उछाल 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 48,990.70 पर खुला. सुबह 10.15 बजे तक सेंसेक्स 521 अंकों की उछाल के साथ 49,256 पर पहुंच गया. 

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 48,990.70 पर खुला. बंद होने से थोड़ा पहले सेंसेक्स 896 अंकों की उछाल के साथ 49,628.42 तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.18 अंकों की उछाल के साथ 49,580.73 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 79 अंकों की तेजी के साथ 14,756.25 पर खुला और 3.26  बजे तक 261 अंकों की उछाल के साथ14,938 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 245.35 अंकों की उछाल के साथ  14,923.15 पर बंद हुआ.

Advertisement

 निफ्टी एनर्जी, बैंक, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 से 4 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई. 

Sensex Chart

विदेशी बाजार से मिले-जुले संकेत 

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी  देखने को मिली है थी. Dow में 360 और Nasdaq में 305 अंक का उछाल देखने को मिला. वहीं S&P 500 में भी 1.5 फीसदी  की तेजी रही. लेकिन आज एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार हो रहा है. 

कच्चे तेल में नरमी 

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी जा रही है. अमेरिका में उत्पादन में सुधार हुआ है और कोविड की दूसरी लहर की वजह से भारत जैसे बड़े उपभोक्ता देशों से मांग में कमी आई है. इसकी वजह से ही कच्चा तेल टूटा है. 

रुपया मजबूत

Advertisement

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट 73.27 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 73.29 पर बंद हुआ था.अंत में रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 73.22 पर बंद हुआ. 

शुक्रवार को आई थी गिरावट 

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 48,898.93 पर खुला. लेकिन सुबह 9.20 के आसपास ही इसमें गिरावट आने लगी. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 205 अंक टूटकर 48,485.85 पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 41.75 अंकों की तेजी के साथ 48,732.55 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सुबह 53 अंक की तेजी के साथ 14,749.40 पर खुला. सुबह 9.35 बजे के आसपास निफ्टी 78 अंक टूटकर 14,618.80 पर पहुंच गया. सुबह 9.48 बजे के बाद निफ्टी फिर हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 18.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,677.80 पर बंद हुआ. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement