बजट के बाद शेयर बाजार की तेजी जारी, सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43 अंक की मामूली तेजी के साथ 50,212.25 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.54 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,614.29 पर बंद हुआ. 

Advertisement
शेयर बाजार हरे निशान में ( फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार हरे निशान में ( फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • शेयर बाजार आज सपाट खुला था
  • शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव
  • सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 50,614 पर बंद

बजट के बाद लगातार तेजी का रुख देने के बाद आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. हालांक‍ि बाद में बाजार ने तेजी पकड़ ली. आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43 अंक की मामूली तेजी के साथ 50,212.25 पर खुला और थोड़ी ही देर में लाल निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.54 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,614.29 पर बंद हुआ. 

Advertisement


कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स आज 50,687.51 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बिल्कुल सपाट 14,789.05 पर खुला. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए यह 14,913.70 और गिरते हुए 14,714.75 तक पहुंचा. आज बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन (सभी शेयरों का मूल्य) पहली बार 200 लाख करोड़ के पार पहुंचा.  

एनएसई में 1110 शेयरों में गिरावट और 1813 शेयरों में तेजी आई. आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में देखे गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी आई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex

निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर पर 

आज शेयर बाजार में निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 35 हजार का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी आई है. मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और ओएनजीसी शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में एश‍ियन पेंट्स, यूपीएल, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स शामिल रहे. 

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कल बना था ऊंचाई का रिकॉर्ड 

बुधवार को सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,526.39 तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50,255.75 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 14,868.85 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा और कारोबार के अंत में  142.10 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 पर बंद हुआ. 


मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ 50,526.39 तक पहुंच गया. एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. फार्मा और पीएसयू बैंक सूचकांक में 2-2 फीसदी का इजाफा हुआ. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement