फाइजर टीके की खबर से भी राहत नहीं, सपाट बंद हुआ शेयर बाजार 

दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. ब्रिटेन में फाइजर के कोरोना टीके को मंजूरी मिलने से भी बाजार को राहत नहीं मिली और अंत में बाजार सपाट बंद हुआ.  एक समय तो सेंसेक्स में 486 अंक तक की गिरावट आ गयी थी. 

Advertisement
सपाट बंद हुआ शेयर बाजार सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • हरे निशान में खुला था शेयर बाजार
  • बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा
  • सेंसेक्स गिरावट में तो निफ्टी हरे निशान में बंद

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत वैसे तो हरे निशान में हुई ​थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव शुरु हो गया था. दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. ब्रिटेन में फाइजर के कोरोना टीके को मंजूरी मिलने से भी बाजार को राहत नहीं मिली और अंत में बाजार सपाट बंद हुआ.  

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 37.40 अंकों की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ. एक समय तो सेंसेक्स में 486 अंक तक की गिरावट आ गयी थी. 

Advertisement

सुबह सेंसेक्स 74 अंकों की बढ़त के साथ पर 44,729.52 खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंकों की बढ़त के साथ 13,121.40 खुला. हालांकि थोड़ी ही देर में बाजार लाल निशान में चला गया और इसके बाद दिन भर बाजार लाल निशान में रहा.

Sensex

अमेरिका में वॉल स्ट्रीट की मजबूती की वजह से भारतीय बाजार भी मजबूत शुरू में दिख रहे थे, लेकिन ​शेयर बाजार के ऐतिहासिक उंचाई के करीब पहुंच जाने के बाद बहुत से निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी. मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई. बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखी गयी. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 
 

सेंसेक्स के शेयरों का हाल 

Sensex close

फाइजर के टीके को मंजूरी से भी नहीं राहत 

दोपहर में यह खबर आयी कि ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. कोरोना टीके के अगले हफ्ते से इस्तेमाल करने वाला ब्रिटेन पहला देश होगा. इस खबर का भी भारतीय शेयर बाजार पर बहुत असर नहीं हुआ.

Advertisement

बर्गर किंग का आईपीओ खुला 

बर्गर किंग का आईपीओ निवेश के लिए आज खुला है. पहले ही दिन यह इस IPO की डिमांड इतनी शानदार रही कि सिर्फ दो घंटों के भीतर यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. भारती इंफ्राटेल के शेयर बाज 5 फीसदी तक चढ़ गये. असल में कंपनी के 7.6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. 

मंगलवार को आयी थी तेजी 

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बहार का माहौल रहा था. सुबह हरे निशान में खुला बाजार कारोबार के अंत में अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 505.72 अंकों की उछाल के साथ 44,655.44 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 140.10 अंकों की बढ़त के साथ 13,109.05 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement