शेयर बाजार: एक हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ बढ़ा 

पिछले एक हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के मार्केट कैप में 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 15.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही.  

Advertisement
 रिलायंस में लगातार बढ़त रिलायंस में लगातार बढ़त

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • रिलायंस ग्रुप में लगातार आ रहा निवेश
  • इससे कंपनी के शेयर चढ़ते जा रहे हैं
  • मार्केट कैप हुआ 15 लाख करोड़ के पार

शेयर बाजार में देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार जबरदस्त सफलता मिल रही है. सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (बाजार पूंजी) करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. 

पिछले एक हफ्ते में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,51,067.2 करोड़ रुपये बढ़कर 15,68,015.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

क्यों मजबूत हो रहा रिलायंस का शेयर 

मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि रिलायंस अपने रिटेल कारोबार का करीब 40 फीसदी हिस्सा Amazon को 20 अरब डॉलर में बेचने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने इन खबरों को अटकलबाजी करार दिया है. लेकिन इस खबर के आते ही रिलायंस के शेयर मजबूत हो गये. इससे पहले बुधवार को कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिकी की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. 

पिछले सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 54,801.02 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,501.27 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,703.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस की बाजार पूंजी  11,138.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,683.22 करोड़ रुपये रही. 

Advertisement

इस हफ्ते इन आंकड़ों पर रखनी होगी नजर 
सीमा पर तनाव और कोरोना के कहर के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व समेत जापान और इंग्लैंड के केंद्रीय बैंकों की बैठकों पर इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की नजर होगी. वहीं, सप्ताह के दौरान जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों और मानसून की प्रगति के साथ-साथ डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल से बाजार को दिशा मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement