Share Market Rebounds: शेयर बाजार ने की जबरदस्त रिकवरी, 2.5% तक चढ़े Sensex-Nifty

घरेलू शेयर बाजार पिछले सप्ताह से ही गिरावट की चपेट में है. आज की शुरुआती रिकवरी से पहले घरेलू बाजार लगातार 7 दिन नुकसान में रह चुका है. एक दिन पहले तो बाजार में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

Advertisement
बाजार ने की रिकवरी बाजार ने की रिकवरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 7 दिन की गिरावट के बाद बाजार की रिकवरी
  • जंग के बीच स्ट्रॉन्ग ग्लोबल ट्रेंड से मिला सपोर्ट

Stock Market Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को जबरदस्त रिकवरी की. रूस के ऊपर नए प्रतिबंध लगाने के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे थे. घरेलू बाजार को भी ग्लोबल मार्केट ट्रेंड से सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि इन्वेस्टर्स के ऊपर अभी भी जंग का प्रेशर बना हुआ है, लेकिन फिर भी बाजार वापसी में सफल रहा और बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी 2.5 फीसदी की तेजी में रहे.

Advertisement

खुलते ही इतना चढ़ा था सेंसेक्स

बाजार प्री-ओपन सेशन से ही ग्रीन था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 800 अंक तक चढ़ा हुआ था. सिंगापुर एक्सचेंज पर एनएसई का फ्यूचर करीब 1.50 फीसदी चढ़ा हुआ था. जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स 811 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,350 अंक के पास पहुंच गया. एनएसई भी इसी तर्ज पर करीब 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 16,500 अंक के पार निकल गया.

लगातार आती रही तेजी

कुछ ही देर के कारोबार में बाजार ने और रिकवरी की. सुबह के 09:40  बजे सेंसेक्स करीब 1150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 55,700 अंक के करीब पहुंच चुका था. निफ्टी भी 2.30 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16,600 अंक के पार निकल चुका था. आज घरेलू बाजार को ग्लोबल ट्रेंड से सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा लो लेवल पर हो रही खरीदारी से भी बाजार को मदद मिल रही है.

Advertisement

इन शेयरों ने किया कमाल

जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक (2.44 फीसदी) की शानदार बढ़त के साथ 55,858.52 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 421.70 अंक (2.60 फीसदी) की जबरदस्त छलांग के साथ 16,669.65 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में आज सिर्फ नेस्ले के शेयरों में ही गिरावट देखने को मिली. इसका स्टॉक आज 0.25 फीसदी के नुकसान में रहा. टाटा स्टील का स्टॉक सबसे ज्यादा 6.33 फीसदी चढ़ा. इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 5-5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

ऐसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल

कल यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले तो बाजार तेजी स गिरा, लेकिन जब अमेरिका और अन्य देशों ने रूस के खिलाफ नये प्रतिबंधों का ऐलान किया, तब अमेरिकी शेयर बाजार ने वापसी की. अंत में बाजार बढ़कर बंद हुआ. इससे एशियाई बाजारों को सपोर्ट मिला और आज ज्यादातर एशियन मार्केट तेजी में हैं. शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.4 फीसदी तक चढ़ा हुआ था. इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 फीसदी के फायदे में था.

यूक्रेन पर हमले के बाद रिकॉर्ड गिरावट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ कल अहले सुबह जंग का ऐलान किया था. इस ऐलान से बाजार को तगड़ा झटका लगा था और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट बिखर गया था. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. दिन के कारोबार में सेंसेक्स में 27 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. जब बाजार बंद हुआ था तो सेंसेक्स 2,702.15 अंक (4.72 फीसदी) टूटकर 54,529.91 अंक पर और निफ्टी 815.30 अंक (4.78 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,247.95 अंक पर रहा था. यह भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट में से एक है. इससे पहले मार्च 2020 में कोविड के चलते बाजार में इस तरह की गिरावट देखने को मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement