Share Market Close: 5वें दिन भी गिरा बाजार, सेंसेक्स आया 57,500 अंक से भी नीचे

अमेरिका में फेडरल रिजर्व अनुमान से पहले ब्याज दरें बढ़ा सकता है. इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की एक अहम बैठक होने वाली है. बुधवार को समाप्त हो रही इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बारे में साफ संकेत मिल सकते हैं. इसके चलते इन्वेस्टर्स बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है. एफपीआई लगातार पैसे निकालने में लगे हुए हैं.

Advertisement
बाजार पर प्रेशर बरकरार बाजार पर प्रेशर बरकरार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • घरेलू बाजार पर बना हुआ है बिकवाली का प्रेशर
  • फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले पैसे निकाल रहे इन्वेस्टर

Share Market Update: अमेरिका में अनुमान से पहले ब्याज दरें (Fed Reserve Rate Hike) बढ़ाए जाने की आशंका के चलते दुनिया भर के बाजारों पर प्रेशर बना हुआ है. इसके कारण सोमवार को घरेलू बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट में रहे. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स इस साल पहली बार 57,500 अंक से नीचे आ गया.

आज प्री-ओपन सेशन से ही घरेलू बाजार लाल निशान में रहे. जैसे ही सेशन की शुरुआत हुई, बीएसई सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिरकर 58,800 अंक से नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी 0.44 फीसदी गिरकर 17,550 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार भी और गिरता गया. दोपहर तक सेंसेक्स 1000 अंक गिर चुका था.

Advertisement

बाद में एक समय सेंसेक्स 1,950 अंक से भी ज्यादा की गिरावट में आ गया और 56,984.01 अंक तक गिर गया. हालांकि कारोबार बंद होने से पहले बाजार ने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन फिर भी इस साल की सबसे बड़ी गिरावट को रोक नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,545.67 अंक (2.62 फीसदी) गिरकर 57,491.51 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 468.05 अंक (2.66 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,149.10 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 427.44 अंक (0.72 फीसदी) गिरकर 59,037.18 अंक पर और निफ्टी 139.85 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,617.15 अंक पर बंद हुआ था.

अमेरिका में फेडरल रिजर्व अनुमान से पहले ब्याज दरें बढ़ा सकता है. इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की एक अहम बैठक होने वाली है. बुधवार को समाप्त हो रही इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बारे में साफ संकेत मिल सकते हैं. इसके चलते इन्वेस्टर्स बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है. एफपीआई लगातार पैसे निकालने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को एफपीआई ने 3,148.58 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

Advertisement

बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा. बीएसई के सारे सेक्टर रेड रहे. हालन के दिनों में बाजार के ट्रेंड को मात देने में सफल रियल्टी सेक्टर में आज 5.94 फीसदी की गिरावट आई. मेटल्स में 5.03 फीसदी की गिरावट रही तो बेसिक मटीरियल्स और Consumer Durables भी 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए. आईटी, टेक, टेलीकॉम, बैंकेक्स समेत सारे सेक्टर नुकसान में रहे.

सेंसेक्स का हाल देखें तो सारी 30 कंपनियां नुकसान में रहीं. टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 5.98 फीसदी टूट गया. बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और विप्रो में भी 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 4 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयर 1.65 फीसदी के नुकसान में रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement