अंतरराष्ट्रीय बाजारों से खराब संकेत की वजह से शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 632 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला. सुबह 9.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 905 अंक टूटकर 50,539.92 पर चला गया. कारोबार के अंत सेंसेक्स 598.57 अंकों की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 219 अंक टूटकर 15,026.75 पर खुला और सुबह 9.45 बजे के आसपास 265 अंक टूटकर 14,980.20 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 164.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,080.75 पर बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को भारी बिकवाली देखी गई थी, इसको देखते हुए आज भारतीय बाजार में भी बिकवाली का माहौल रहा. निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में JSW स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, शामिल रहे, जबकि बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और डॉ.रेड्डीज लैब्स शामिल रहे.
अडानी पोर्ट्स के शेयर में उछाल
अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी 1,954 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी लेगी. इस खबर के आते ही अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 765 रुपये तक पहुंच गए. अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है.
सेंसेक्स का हाल
रुपया मजबूत
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती देखी गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 73.03 पर खुला. बुधवार को रुपया 73.36 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया 53 पैसे की मजबूती के साथ 72.83 पर बंद हुआ.
बुधवार को आई थी जबरदस्त तेजी
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 442 अंकों की उछाल के साथ 50,738.21 पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 480 अंकों की उछाल के साथ 50,776.48 तक पहुंच गया.
दोपहर बाद सवा तीन बजे के आसपास सेंसेक्स 1243 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 51,539.89 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1147.76 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ पर 51,444.65 बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 145 अंकों की तेजी के साथ 15,064.40 पर खुला. अंत में निफ्टी 326.50 अंकों की तेजी के साथ 15,245.60 पर बंद हुआ.
निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी,एचडीएफसी बैंक, JSW स्टील, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक आदि शामिल रहे. सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं.
aajtak.in