8 दिन में कितने 2000 के नोट आए वापस? SBI ने दिया रिटर्न और एक्सचेंज का हिसाब

2000 रुपये के नोट 23 मई से बदले जा रहे है. लोग बैंकों में जाकर अपने पास मौजूद 2000 रुपये के नोट अपने खाते में जमा कर रहे हैं या फिर उसे एक्सचेंज करवा रहे हैं. स्टेट बैंक ने बताया है कि उसने अब तक 2000 रुपये के कितने नोट बदले हैं.

Advertisement
SBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर जारी किया डेटा. SBI ने 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर जारी किया डेटा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को वापस मंगाने का ऐलान किया था. इसके बाद 23 मई 2023 से बैंकों में 2000 रुपये के नोट दूसरे मू्ल्य वर्ग के नोटों के साथ बदले जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. इस बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बताया है कि 23 मई से लेकर 29 मई के बीच उसके पास 2000 रुपये के कितने नोट आए हैं. बता दें कि 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए बैंकों में किसी भी तरह के फर्म नहीं भरने हैं.

Advertisement

कितने मूल्य के नोट एक्सचेंज किए गए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट दिनेश कुमार खारा ने बताया कि अब तक अनुमानित 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट या तो अकाउंट्स में जमा किए गए हैं या SBI ने एक्सचेंज किए हैं. उन्होंने बताया कि डिपॉजिट के रूप में SBI को 14,000 करोड़ रुपये के मूल्य के 2000 रुपये के नोट मिले हैं और बैंक ने 3000 करोड़ रुपये के मूल्य के 2000 के नोट एक्सचेंज किए हैं. जिन लोगों के पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, वो 30 सितंबर 2023 तक इसे एक्सचेंज करवा सकते हैं. 

2000 रुपये के नोट बदलने के नियम

रिजर्व बैंक के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक बार में 20 हजार रुपये तक के ही 2000 के नोट बदल सकता हैं. हालांकि, बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए कोई भी लिमिट नहीं तय की गई है. लेकिन डिपॉजिट को लेकर बैंक के जो नियम हैं उसका पालन करना होगा. रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक में किसी भी तरह के फॉर्म नहीं भरने होंगे और ना ही पहचान पत्र दिखाने की जरूरत पड़ेगी. बैंक के अलावा बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करवा सकते हैं. हालांकि, यहां नोट बदलने की लिमिट सिर्फ 4000 रुपये की है.

Advertisement

क्यों बंद वापस लिए जा रहे हैं 2000 के नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत बंद करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा. रिजर्व बैंक ने साल 2016 में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था.

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि 2000 रुपये के नोट को मुख्य रूप से पैसे के मूल्य को जल्दी से भरने के लिए जारी किया गया था. तब सिस्टम से तेजी से पैसे निकाले जा रहे थे. मतलब ये कि रिजर्व बैंक ने तब बंद हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों की जल्दी भरपाई के लिए 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे. शक्तिकांत दास ने बताया था कि चूंकि मार्केट में अन्य मूल्य के नोटों की कमी नहीं है. इसलिए 2000 रुपये के नोट को वापस लिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement