चीन को लगेगी मिर्ची! भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाना चाहता है रूस, पुतिन ने कहा...

पुतिन ने बुधवार को 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में कहा कि हम भारत में अपना मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भी तैयार हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है.

Advertisement
India-Russia Relation India-Russia Relation

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

भारत पूरी दुनिया में एक लीडर के रूप में उभरता हुआ देश बन रहा है. रूस भी भारत में कारोबार के अवसर बढ़ाने की तैयारी में है. यही कारण है कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. साथ ही भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने की बात कही है. इस बीच भारत सरकार ने गुरुवार को पुतिन के हवाले से कहा कि रूसी तेल उत्पादक कंपनी रोसनेफ्ट ने हाल ही में भारत में 20 अरब डॉलर का निवेश किया है. 

Advertisement

बयान के अनुसार, पुतिन ने बुधवार को 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में कहा कि हम भारत में अपना मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भी तैयार हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है. पुतिन का यह बयान अगले साल की शुरुआत में उनकी भारत यात्रा से पहले आया है. भारत की ओर रूस का ये कदम चीन जैसे कुछ देशों को पसंद नहीं आएगा. 

भारत आने वाले हैं पुतिन 
पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत आने वाले हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. क्रेमलिन ने कहा कि यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. रूसी राष्ट्रपति ने जनवरी में कहा था कि रोसनेफ्ट भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसके बाद जुलाई में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि भारत रोसनेफ्ट और अन्य तेल कंपनियों के साथ सौदे कर सकता है, क्योंकि वह रूस के साथ अपनी ऊर्जा को मजबूत करना चाहता है. 

Advertisement

रोसनेफ्ट ने भी भारत को अपना "रणनीतिक साझेदार" बताया और कहा कि वह तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पादन, शोधन और व्यापार के लिए भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग कर रहा है. 

भारत-रूस के बीच संबंध
भारत और रूस के बीच लंबे समय से दोस्ती रही है, जो सोवियत संघ के समय से चली आ रही है. दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक और डिफेंस सिक्‍योरिटी हैं. हालांकि भारत ने यूक्रेन में रूस के संघर्ष की निंदा करने से परहेज किया है, लेकिन उसने लगातार दोनों पक्षों से कूटनीतिक माध्यमों से इस मुद्दे को सुलझाने का आह्वान किया है. 

रूस के इस कदम से पश्चिमी देश निराश 
चल रहे संघर्ष के बीच, भारत ने राष्ट्रीय हित को प्राथमिक कारण बताते हुए, किफायती रूसी तेल के अपने आयात में उल्लेखनीय वृद्धि की है. इस कदम से पश्चिमी देशों में निराशा पैदा हुई है. युद्ध की शुरुआत के बाद से, रूस भारत के प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता के रूप में इराक से आगे निकल गया है, क्योंकि भारतीय रिफाइनर ने रूसी कच्चे तेल का लाभ उठाया है, जिसे पश्चिमी देश ठुकराते रहे हैं. 

भारत और रूस के बीच कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्‍य 
2030 में रूस और भारत के बीच व्यापार लगभग दोगुना होकर 65 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो मुख्य रूप से भारत के तेल आयात पर निर्भर करेगा. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक कुल व्यापार मात्रा को 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement