रिलायंस में आएगा एक और बड़ा निवेश, रिटेल में हिस्सेदारी के लिए सिल्वर लेक से बातचीत!  

रिलायंस रिटेल में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के निवेश के लिए बातचीत में लगी है. इसके पहले सिल्वर लेक ने ही रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में एक फीसदी की हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदी है.

Advertisement
रिलायंस में लगातार आ रहा निवेश रिलायंस में लगातार आ रहा निवेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • रिलायंस ग्रुप में निवेश के लिए लगी कतार
  • अब रिटेल बिजनेस में निवेश की बातचीत
  • अमेरिकी कंपनी कर रही बड़े निवेश की तैयारी

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह को एक और बड़ा निवेश मिल सकता है. रिलायंस रिटेल में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के निवेश के लिए बातचीत में लगी है.

लंदन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार इस निवेश के लिए दोनों समूह बातचीत में लगे हैं और इसमें रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन करीब 57 अरब डॉलर (करीब 4.18 लाख करोड़ रुपये) का हो सकता है. कंपनी अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी और बेचना चाहती है.  

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले सिल्वर लेक ने ही रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में एक फीसदी की हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदी है. तेल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार में फैली रिलायंस इंडस्ट्रीज अब अपने रिटेल कारोबार को काफी मजबूत कर रही है. 

करीब 1.52 लाख करोड़ का निवेश

कोरोना संकट और लॉकडाउन से इकोनॉमी-कॉरपोरेट के परेशान होने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज की तकदीर में लगातार नकदी आ रही है. इसके पहले खबर आई थी कि सऊदी अरब का सॉवरेन यानी सरकारी पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में फिर 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकता है. PIF पहले भी जियो प्लेटफॉर्म्स में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है. 

लॉकडाउन के दौरान करीब 3 महीने के भीतर रिलायंस ने अपनी सहयोगी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए दुनिया के 13 ​निवेशकों से करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है. दुनिया के कई दिग्गज फंड और कंपनियां रिलायंस में निवेश कर मुनाफा कमाना चाहती हैं. 

Advertisement

तीन महीने में रिलायंस जियो में करीब एक दर्जन से ज्यादा सौदों में 152,056 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया गया है. इन सौदों के द्वारा रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों को बेच दी है. 

इनमें सबसे बड़े निवेशक फेसबुक और गूगल हैं जिन्हें क्रमश: 9.99 फीसदी और 7.73 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. करीब 3 महीनों में जिन कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया है उनमें फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटेरटन और पीआईएफ, क्वालकॉम और इंटेल शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement