SGB: बाजार में सोना 54000 के पार, सस्ते में गोल्ड बेचेगी सरकार! 19 दिसंबर से खरीद पाएंगे

SGB: अगले हफ्ते से सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम जारी करेगी. बढ़ती कीमतों के बीच लोगों के पास सस्ते दर पर सोना खरीदने का मौका होगा. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच आप गोल्ड में निवेश के लिए पैसा लगा सकते हैं.

Advertisement
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शादियों के सीजन में सोने का भाव 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर चुका है. लेकिन गोल्ड की चढ़ती कीमतों के बीच सरकार लोगों को लिए बड़ा मौका लेकर आई है. सरकार सस्ती कीमतों पर सोना बेचने वाली है. रिजर्व बैंक अगले हफ्ते सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगा. अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. 

Advertisement

19 से 23 दिसंबर के बीच मौका

भारतीय रिजर्व बैंक दो स्टेज में सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करेगा. निवेश के लिए ये योजनाएं दिसंबर और मार्च में खुलेंगी. वित्त मंत्रालय के अनुसार, सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ओपन होगी. वहीं, चौथी सीरीज की शुरुआत मार्च 6 से 10 के बीच होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है.

कैसे तय होगी कीमत?

वित्त मंत्रालय ने कहा कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए आवेदन 19-23 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. 27 दिसंबर को बॉन्ड पात्र आवेदकों को जारी किए जाएंगे. गोल्ड बॉन्ड का ईश्यू प्राइस 999 प्योरिटी वाले सोने पर बेस्ड होता है. इसके लिए सब्सक्रिप्शन पीरियड वाले सप्ताह से ठीक पहले के 3 वर्किंग डेज की कीमतों को आधार बनाया जाता है. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले 50 रुपये की छूट के हकदार होंगे.

Advertisement

कैसे कर सकते हैं पेमेंट?

सरकार ने गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत की है. रिजर्व बैंक समय समय पर नियम और शर्तों के साथ गोल्ड बॉन्ड जारी करता रहता है. इस गोल्ड बॉन्ड की होती है सरकारी गारंटी होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए कैश, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है. 

कौन खरीद सकता है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्‍टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है.  

कहां से कर सकते हैं खरीदारी?

सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है. इन्हें बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाक घरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement