Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, कुछ ही सालों में जमा होगा मोटा पैसा!

रक्षाबंधन पर कैश, ज्‍वैलरी और कपड़े आदि गिफ्ट दिए जाते हैं, लेकिन कई एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि म्‍यूचुअल फंड, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और अन्‍य गिफ्ट्स भाई-बहन को फाइनेंशियल फ्रीडम दिला सकते हैं.

Advertisement
रक्षा बंधन पर वित्तीय उपहार रक्षा बंधन पर वित्तीय उपहार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन का सबसे शुभ और एक पॉपुलर फेस्टिवल है, जिसे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्‍त 2024 को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर कैश, ज्‍वैलरी और कपड़े आदि गिफ्ट (Raksha Bandhan Gifts) दिए जाते हैं, लेकिन कई एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund), फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और अन्‍य गिफ्ट्स भाई-बहन को फाइनेंशियल फ्रीडम दिला सकते हैं. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ भाई ही नहीं, कामकाजी बहने भी अपने छोटे भाईयों के लिए ये गिफ्ट दे सकती हैं. 

Advertisement

म्यूचुअल फंड
अपनी बहन के नाम पर म्यूचुअल फंड में योगदान करके उसे लॉन्‍ग टर्म में वित्तीय लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में मदद कर सकते हैं. बड़ी बहनें भी अपने छोटे भाइयों के लिए ऐसा कर सकती हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश एकमुश्त अमाउंट या SIP के जरिए कर सकते हैं. आप म्‍यूचुअल फंड में एक लाख रुपये एकमुश्‍त या 2000 रुपये की एसआईपी के जरिए भी निवेश शुरू कर सकते हैं. 

स्‍टॉक में निवेश 
इक्विटी निवेश वह धन है, जिसे शेयर बाजार में उस कंपनी के शेयर खरीदकर किसी कंपनी में निवेश किया जाता है. रक्षाबंधन पर स्टॉक उपहार में देना एक अच्‍छा और दूरदर्शी उपहार हो सकता है. हालांकि आपको किसी कंपनी का स्‍टॉक खरीदने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं. 

राखी पर सोने-चांदी के सिक्‍के
अपनी बहन या भाई को रक्षाबंधन पर सोने-चांदी के सिक्‍के भी गिफ्ट कर सकते हैं, क्‍योंकि हमने कुछ समय से देखा है कि सोने और चांदी के भाव कहां से कहां पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

गोल्ड ईटीएफ
आप अपनी बहन को सोने की ज्‍वैलरी के बजाय गोल्ड ईटीएफ गिफ्ट में दे सकते हैं. 2024 में, गोल्ड फंड ने 9.31% का अच्‍छा रिटर्न दिया है. जुलाई 2024 में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बढ़कर 1,337.4 करोड़ रुपये हो गया, जो फरवरी 2020 के बाद से सबसे अधिक है. 

राखी पर फिक्स्ड डिपॉजिट
राखी के लिए FD एक सुरक्षित गिफ्ट ऑप्‍शन है. यह निवेश पर गारंटीड रिटर्न देता है. ऐसे में आप अपनी बहन की वित्तीय सुरक्षा और भविष्य की योजना बनाने में योगदान करने का एक बेहतरीन तरीका बना सकते हैं. FD उपहार में देने से उसे एक स्थिर निवेश मिलता है. इसमें लॉन्‍ग टर्म तक निवेश करने पर मोटा पैसा बन सकता है. 

(नोट- किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement