Crude Oil Price: लगातार कम हो रही कच्चे तेल की कीमत, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? जानें आज का रेट

देश में पिछले साल 22 मई के बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. ऐसे में अब भी इन कीमतों में कमी होने के कोई आसार नहीं हैं.

Advertisement
Crude Oil Price (File Photo) Crude Oil Price (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

Oil Price in India: मई के महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगतारा गिर रही है. अप्रैल के महीने में 87 डॉलर प्रति बैरेल के पार हुआ कच्चा तेल अब 70 डॉलर प्रति बैरेल के करीब हो गया है. हालांकि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अभी इसका कोई असर देखने को नहीं मिला है. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में कमी से ये सवाल उठ रहा है कि क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई राहत देखी जाएगी. 

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज, 4 मई को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 72.65 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.74 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि इसके बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव की उम्मीद नहीं है. देश में पिछले साल 22 मई के बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं. ऐसे में अब भी इन कीमतों में कमी होने के कोई आसार नहीं हैं. आइये जानते हैं देश में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में तेल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर
दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
नोएडा 96.79 रुपये 89.96 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement