Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो जाएगा सस्ता? कच्चे तेल के भाव में आई गिरावट, जानें आज की कीमतें

Petrol-Diesel ka Bhav: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में गिरावट आने से देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, राष्ट्रीय बाजार में बीते दो महीने से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

Advertisement
Petrol-Diesel Price Today 23 July 2022, All cities Fuel Rate Updates Petrol-Diesel Price Today 23 July 2022, All cities Fuel Rate Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट
  • दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल
  • देश में आज भी नहीं बदलीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

iocl.com, Petrol Diesel Price Today 23 July 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते कई दिनों से क्रूड ऑयल (Crude Oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बीच अगर लगातार गिरावट आई तो राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है.

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज (शनिवार), 23 जुलाई को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर करीब दो महीने से पेट्रोल और डीजल दोनों की वाहन ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं.

Advertisement

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. IOCL के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. महानगरों में मुंबई में अब भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. हालांकि, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत दी थी. जिससे वाहन ईंधन के भाव में मामूली राहत मिली थी.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली  96.72  89.62 
मुंबई  106.31  94.27 
कोलकाता  106.03  92.76 
चेन्नई  102.63  94.24 
गुरुग्राम   97.18  90.05 
जयपुर 108.48  93.72 
भोपाल 108.65  93.90 
पटना 107.24 94.02
लखनऊ 96.57  89.76 
रांची 99.84 94.65

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement