Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में आज का भाव

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज दोनों ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में बदलाव किया है. घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) के रेट में बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ जानें आपके शहर में क्या है आज का भाव.

Advertisement
Petrol-Diesel Price Today Petrol-Diesel Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.68 रुपये प्रति लीटर पहुंची

Petrol and Diesel Price Today 27 May 2021: आज सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज (27 May 2021) पेट्रोल (Petrol) की कीमत 93.68 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल (diesel) का भाव 84.61 रुपये प्रती लीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह देश के बाकी शहरों में ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

जानें प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल के दाम 99.94 रुपये और डीजल 91.87 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपये और डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये पर है. बता दें कि इससे पहले बुधवार (26 मई) और मंगलवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही हैं. यहां पेट्रोल के दाम 101.77 रुपये और डीजल 95.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

बुधवार को क्या थे तेल के दाम?
बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था. यानी 26 मई को तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.32 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थी. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. देश भर में भी ईंधन की कीमतें एक दिन पहले 20-27 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद बुधवार को स्थिर रहीं, लेकिन राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं.

Advertisement

मंगलवार को बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के रेट
मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. साथ ही मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के बेहद करीब पहुंच गया था. मंगलवार को पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. 

यह इस महीने कीमतों में 14वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. मई में हुई 14 बार की वृद्धि ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 3.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 3.88 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

कहां 100 के पार हुआ तेल
ईंधन की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचने से पहले रुकी नहीं है. मुंबई में, पेट्रोल अब 99.71 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जो 100 रुपये प्रति लीटर मूल्य के एक और मील के पत्थर को पार करने से सिर्फ एक वृद्धि कम है. मूल्य ठहराव ने इस चढ़ाई में एक या दो दिन की देरी की है. महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पहले ही टूट चुका है. प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं.

Advertisement

क्यों अलग होती हैं राज्यों में तेल की कीमत?
वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है.

कच्चे तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़कर 69 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. अमेरिकी प्रतिबंधों को कम करने में देरी होने के बाद तेल व्यापार में ईरान के वापस प्रवेश के बाद वैश्विक तेल की कीमतें भी स्थिर रहने की उम्मीद है. इससे पहले कच्चे तेल की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,820 रुपये प्रति बैरल थी.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement