आईपीओ मार्केट (IPO Market) में लगातार बहार देखने को मिल रही है और एक के बाद एक इश्यू दस्तक देकर Stock Market में डेब्यू कर रहे हैं. इनमें कुछ निवेशकों के लिए पहले दिन से ही कमाई कराने वाले साबित हुए हैं, तो कुछ की लिस्टिंग ने निराश किया है. अब एक और कंपनी इस लिस्ट में शामिल होने की तैयारी में है, जो दूध, दही और मख्खन बेचती है. जी हां, डेयरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Milky Mist Dairy Food ने IPO लाने का प्लान बनाया है और इसके लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर भी जमा करा दिए हैं.
2035 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड ने सेबी के पास अपने सोमवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी की तैयारी मार्केट से 2,035 करोड़ रुपये जुटाने की है. DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के साइज के एक बड़े हिस्से में निवेशकों के लिए फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि बाकी के शेयर प्रमोटरों द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
1785 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी
Milky Mist Dairy Food IPO के लिए जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कंपनी की ओर से बताया गया है कि अपने आईपीओ में कुल इश्यू साइज से 1,785 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी, जबकि इस कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा और ये OFS के जरिए बेचे जाएंगे.
कहां होगा इस रकम का इस्तेमाल?
IPO के जरिए बाजार से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मिल्की मिस्ट डेयर फूड लिमिटेड द्वारा कर्ज चुकाने समेत अन्य कामों में किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कुल रकम में से 750 करोड़ रुपये का उपयोग अपने लोन चुकता करने में करेगी. इसके अलावा 414 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पेरुंदुरई विनिर्माण सुविधा के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए किया जाएगा. इसमें जिसमें मट्ठा प्रोटीन कंस्न्ट्रेट, दही और क्रीम चीज प्लांट स्थापित करना शामिल है.
क्या-क्या बनाती है कंपनी?
जैसा कि कंपनी के नाम से ही जाहिर ये डेयरी सेक्टर से जुड़ी दिग्गज कंपनी है और इसके प्रोडक्ट्स की तगड़ी डिमांड है. पैकेज्ड फूड ब्रांड Milky Mist के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो कंपनी चीज, पनीर, मक्खन, दही, घी, योगर्ट, आइसक्रीम, चॉकलेट समेत अन्य फ्रोजन फूड्स बनाती और बेचती है. कंपनी ने आईपीओ लाने के संकेत साल की शुरुआत में ही दे दिए थे, जब इसने JM Financial, IIFL Capital Services, और Axis Capital मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया था.
आजतक बिजनेस डेस्क