भारतीय स्टार्टअप कंपनी मीशो (Meesho) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है. फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी Meta Platforms और सॉफ्टबैंक सपोर्टेड कंपनी का लक्ष्य 2023 की शुरुआत में आईपीओ (Meesho IPO Date) लाने का है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले से अवगत एक सूत्र के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. बेंगलुरु स्थित कंपनी 2022 के आखिर तक लिस्टिंग की तैयारी पूरी कर लेने के लिए काम में जुट गई है. कंपनी भारतीय और अमेरिकी एक्सचेंज दोनों का मूल्यांकन कर रही है.
सितंबर में मीशो ने जुटाए थे 57 करोड़ डॉलर
सितंबर में मीशो (Meesho) ने फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी एवं बी कैपिटल ग्रुप की अगुवाई में सीरीज एफ फंडिंग राउंड में 4.9 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ 57 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
कंपनी के बिजनेस के बारे में जानिए
आईआईटी के ग्रेजुएट्स विदित आत्रे (Vidit Aatrey) और संजीव बर्नवाल (Sanjeev Barnwal) ने 2015 में कंपनी की स्थापना की थी. Meesho सेलर्स को लॉजिस्टिक और पेमेंट टूल भी अवेलेबल कराती है.
मीशो पिछले कुछ महीनों में भारत के छोटे से छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंच गई है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर साइनअप करने वाले रिसेलर कपड़ों से लेकर कॉस्मेटिक और घरेलू जरूरतों से जुड़ी चीजों की बिक्री करते हैं. यूजर्स मुख्य रूप से मेटा के स्वामित्व वाली WhatsApp, Facebook और Instagram के जरिए सप्लायर मार्केटप्लेस के प्रोडक्ट्स को प्रॉफिट मार्जिन के साथ लोगों को बेच सकते हैं.
2023 की पहली छमाही तक प्रोसेस पूरा करने का लक्ष्य
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है, "Meesho अगले साल जनवरी तक डॉक्युमेंट्स फाइल करेगी और हर हाल में 2023 की पहली छमाही तक आईपीओ की प्रक्रिया पूरी करनी चाहती है."
हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
JPMorgan Chase के पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर धीरेश बंसल को नवंबर में कंपनी ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया था. उन्हें कंपनी के अकाउंट्स बुक को देखने और किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करने वालों की तादाद है बहुत
सितंबर तक Meesho के प्लेटफॉर्म पर मंथली ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की तादाद 1.78 करोड़ थी. पिछले साल मार्च में यह तादाद 55 लाख की थी.
स्टॉर्टअप कंपनियों की लिस्टिंग का हाल
घरेलू स्टॉक एक्सचेंज पर भारतीय टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनियों की लिस्टिंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो (Zomato) और कॉस्मैटिक-टू-फैशन रिटेलर Nykaa की लिस्टिंग ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दूसरी ओर, डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm की लिस्टिंग निवेशकों के लिए निराशाजनक रही थी.
aajtak.in