Russia-Ukraine War: रूस की 70000 दुकानों पर मिलती है ये शराब, अब ब्रिटिश कंपनी ने रोकी सप्लाई

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच जॉनी वॉकर और कैप्टन मार्गन जैसे ब्रांड की शराब बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ने अपनी सप्लाई रोक दी है. इससे अब रूस में शराब की 70,000 दुकानों की बिक्री प्रभावित होने का डर बढ़ गया है.

Advertisement
जॉनी वॉकर डियाजियो का ब्रांड (Photo : Diageo) जॉनी वॉकर डियाजियो का ब्रांड (Photo : Diageo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • कैप्टन मॉर्गन रूस में रम का लीडिंग ब्रांड
  • जॉनी वॉकर दुनिया भर में पॉपुलर ब्रांड
  • इंडिया में किंगफिशर ब्रांड डियाजियो का

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russia Attack On Ukraine) के बाद दुनिया की कई कंपनियां वहां से अपना कारोबार समेट रही है. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक ब्रिटेन की डियाजियो (Diageo) भी शामिल है. कंपनी ने रूस में अपनी शराब की सप्लाई रोक दी है.

70,000 दुकानों, 19,000 बार को सप्लाई
डियाजियो रूस में जॉनी वॉकर, सिंगलटोन, टलिस्कर, मॉर्टलैश स्कॉच, कैप्टन मॉर्गन जैसे ब्रांड की शराब बेचती है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक उसने रूस में 2006 से अपना खुद का डिस्ट्रिब्यूशन किया. अभी कंपनी रूस के 11 टाइम जोन में 70,000 से ज्यादा दुकानों और 19,000 से ज्यादा बार में शराब की सप्लाई करती है. कंपनी की शराब को रूस के कॉकटेल कल्चर में काफी पसंद किया जाता है. 

Advertisement

कैप्टन मॉर्गन है लीडिंग ब्रांड
डियाजियो की रम का ब्रांड कैप्टन मॉर्गन (Captain Morgan) मार्केट के लीडिंग ब्रांड में से एक है. इतना ही डियाजियो रूस में काम करने की सबसे अच्छी जगहों में से भी एक है. रैंडस्टैड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च रेटिंग के मुताबिक डियाजियो रूस के टॉप-10 एम्प्लॉयर में से एक है. रूस में कंपनी करीब 300 लोगों को रोजगार देती है, जहां उसके कर्मचारियों की औसत आयु 30 साल है. 

लेकिन अब रूस में इन सभी ब्रांड की शराब की किल्लत होने के आसार हैं. नेक्सटा टीवी की खबर के मुताबिक डियाजियो ने रूस को एल्कोहल की सप्लाई रोक दी है. इसके अलावा H&M जैसे कपड़ों के ब्रांड ने भी रूस में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है.

डियाजियो इंडिया में भी शराब का कारोबार करने वाली बड़ी कंपनी है. यूनाइटेड ब्रेवरेजेस में कंपनी की 50% से ज्यादा हिस्सेदारी है और Kingfisher जैसे ब्रांड की मालिक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement