LIC IPO Reservation: बच्चों के नाम पर है पॉलिसी, बदले में पैरेंट्स को IPO में अप्लाई का अधिकार

LIC IPO FAQ: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ का कई महीनों से इंतजार चल रहा है. अगले 1-2 सप्ताह में यह इंतजार समाप्त हो सकता है. सेबी को पहले ही इसका ड्राफ्ट सौंपा जा चुका है.

Advertisement
जल्द आने वाला है आईपीओ जल्द आने वाला है आईपीओ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • जल्द आने वाला है एलआईसी का आईपीओ
  • पॉलिसीहोल्डर्स के लिए अलग हिस्सा रिजर्व

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) जल्दी ही मार्केट में ओपन होने वाला है. सरकारी बीमा कंपनी के इस आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) की निगाहें खास तौर पर लगी हुई हैं. बाजार के जानकार इस आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए बाजार से पैसे बनाने का बढ़िया अवसर मान रहे हैं.

एलआईसी ने इस प्रस्तावित आईपीओ में अपने पॉलिसी होल्डर्स (LIC Policyholders) के लिए रिजर्वेशन और डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. किन पॉलिसीहोल्डर्स को इस रिजर्वेशन व डिस्काउंट का लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं मिलेगा, इसे लेकर एलआईसी ने एफएक्यू (LIC IPO FAQ) इश्यू किया है.

Advertisement

माता-पिता कर सकते हैं बच्चे की पॉलिसी पर अप्लाई

एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्नोत्तरी में बीमाधारकों के सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है. डिस्काउंट के ऐलान के बाद लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर बच्चों के नाम पर पॉलिसी है तो आईपीओ पर मिल रही छूट का लाभ किसे मिलेगा. इस बारे में बताया गया है कि माइनर की पॉलिसी के मामले में प्रपोज करने वाले को पॉलिसी ऑनर माना जाता है. इस तरह जिन्होंने भी पॉलिसी प्रपोज की है, वे पॉलिसीहोल्डर हैं और वे रिजर्वेशन का लाभ उठा सकते हैं.

ज्वाइंट पॉलिसी में इन्हें मिलेगा लाभ

ऐसा ही एक सवाल यह है कि अगर ज्वाइंट पॉलिसी (Joint Policy) हो तो क्या पति-पत्नी दोनों को रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. इसके जवाब में एलआईसी ने बताया है कि दोनों में से कोई एक ही पॉलिसीहोल्डर रिजर्वेशन पोर्शन (Policyholder Reservation Portion) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दूसरे पार्टनर नॉर्मल रिटेल कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा अलग से पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इन्हें फ्लोर प्राइस पर कुछ डिस्काउंट भी मिलेगा.

Advertisement

आज ही निपटा लें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा लाभ

हालांकि एलआईसी के आईपीओ में बिड डालने के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं. अगर आप एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर हैं, तो छूट और रिजर्व कैटेगरी का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी के साथ पैन को लिंक करना अनिवार्य है. यह काम एलआईसी की वेबसाइट पर किया जा सकता है. इसकी डेडलाइन 28 फरवरी को समाप्त हो रही है. इसके बाद लिंक करने पर छूट का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर के नाम पर डीमैट अकाउंट होना भी जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement