IPO Alert: ₹3500Cr का आईपीओ... खुलने से पहले ही जुटाए 1575 करोड़, ये है प्राइस बैंड

Leela Hotels IPO Alert: लीला पैलेस होटल्स का संचालन करने वाली कंपनी का आईपीओ कल 26 मई को खुलने और 28 मई तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकेंगे. ओपन होने से पहले ही इस इश्यू ने Anchor Investors से 1575 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

Advertisement
लीला होटल्स का आईपीओ सोमवार को होगा ओपन लीला होटल्स का आईपीओ सोमवार को होगा ओपन

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Leela Hotels) का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore Ltd) का आईपीओ कल 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है. अगर आप आईपीओ में निवेश का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ये आपके लिए कमाई का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. दरअसल, इस इश्यू का साइज 3500 करोड़ रुपये है और खास बात ये है कि इसने ओपन होने से पहले ही 1,575 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जी हां एंकर निवेशकों का इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. आइए जानते हैं इसके प्राइस बैंड, लॉट साइज से लेकर दूसरी जरूरी डिटेल...

Advertisement

2500 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे
दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ मार्केट में हलचल फिर तेज हो गई है और एक के बाद एक कई कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में 26 मई को Leela Hotels की प्रमोटर कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का आईपीओ (Schloss Bangalore IPO) ओपन हो रहा है और इसमें निवेशक 28 मई तक पैसे लगा सकेंगे. लीला होटल्स 5.75 करोड़ नए शेयर जारी करके 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.30 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिससे ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये आएंगे. 

ये है आईपीओ का प्राइस बैंड
अब बात करते हैं Leeta Hotel IPO के प्राइस बैंड के बारे में, तो बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ के लिए Price Band 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया है. कुल शेयरों की बात करें, तो श्लॉस बैंगलोर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8,04,59,769 शेयर जारी कर रही है. इसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी.

Advertisement

कम से कम इतनी रकम लगानी होगी
अब बताते हैं कंपनी द्वारा इस आईपीओ के लिए तय किए गए लॉट साइज के बारे में, तो Schloss Bangalore Lot Size 34 शेयरों का तय किया गया है. मतलब किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इसके लिए निवेशकों को कम से कम 14790 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अधिकतम लॉट साइज की संख्या 13 रखी गई है और उन्हें 442 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 1,92,270 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ के बाद लीला होटल्स का मार्केट कैप 10,155.36 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

एंकर निवेशकों ने लुटाया प्यार 
Leela Hotel की कंपनी के इस आईपीओ को खुलने से पहले शुक्रवार को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था. बीएसई की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार, एंकर बुक को एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, मिराए एमएफ और इन्वेस्को एमएफ कंपनी सहित अन्य से शानदार रिस्पांस मिला है. इसके जरिए 1575 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. बता दें कि 28 मई को बंद होने के बाद इस आईपीओ की शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्टिंग 2 जून को हो सकती है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्पर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement