Jio Platforms, Byju's दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल, लिस्ट में ये भी

देश की दो प्रमुख डिजिटल कंपनियां Jio Platforms और Byju's ने एक बार फिर अपने प्रभाव की छाप छोड़ी है. Time Magazine ने पहली बार दुनिया की 100 सबसे अधिक Influential कंपनियों की लिस्ट तैयार की है और उसमें इन दोनों का भी नाम शामिल हैं. यहां जानें उनकी कैटेगरी में और कौन-कौन सी कंपनियां हैं.

Advertisement
Jio Platforms, Byju's दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल (फाइल फोटो) Jio Platforms, Byju's दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • ‘Jio के पास देश का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क’
  • ‘Byju's ने किए दो बड़े सफल अधिग्रहण’
  • ‘Jio को मिला फेसबुक, गूगल से बड़ा निवेश’

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई Jio Platforms और देश में डिजिटल एजुकेशन को अलग पहचान देने वाली Byju's दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में से एक चुनी गई हैं. इन कंपनियों को Time Magazine ने अपनी ‘TIME 100 Most Influential Companies 2021’ लिस्ट में शामिल किया है.

रिलायंस ने खड़ी की Jio Platforms
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की Jio Platforms ने बीते साल कोरोना काल में भी फेसबुक, गूगल और सिल्वर लेक जैसी कंपनियों से भारी निवेश जुटाया. करीब 20 अरब डॉलर का निवेश जुटाने वाली Jio Platforms के इन सौदों को देश के इतिहास में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के सबसे बड़े सौदों में से एक माना जाता है. Time Magazine का कहना है कि एक कंपनी के तौर यह उसकी क्षमता को दिखाता है और उसका यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement

Jio देश का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क
रिलायंस की डिजिटल इकाई Jio Platforms ही उसकी दूरसंचार कंपनी जियो इन्फोकॉम का कामकाज देखती है. इसके बारे में Time Magazine का कहना है कि बीते कुछ सालों में जियो ने देश के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क को खड़ा किया है. इसकी सबसे खास बात दुनिया में सबसे सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा पेश करना रही. 

लिस्ट में भारत की दूसरी एंट्री है Byju's
वहीं डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने वाली Byju's इस सूची में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय कंपनी है. Byju's ने बच्चों को कोडिंग सिखाने वाली ऐप  WhiteHat Jr. और देश की सबसे बड़ी कोचिंग संस्थान कंपनियों में से एक आकाश एजुकेशनल सर्विसेस का सफल अधिग्रहण किया है.  इसी के साथ कंपनी ने सिलिकॉन वैली की एजुकेशनल गेमिंग कंपनी ओस्मो को भी 2019 में खरीद लिया. इतना ही नहीं अब इसने अपनी बाहें देश से बाहर अमेरिका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, मेक्सिको और ब्राजील जैसे बाजारों में भी फैलानी शुरू की हैं.
बायजू रवीन्द्रन के दिमाग की उपज ये स्टार्टअप कंपनी बीते कुछ सालों में देश की सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल सर्विस कंपनियों में से एक बनकर उभरी है.

Advertisement

इन कंपनियों की कतार में हैं Jio Platforms,Byju's
Time Magazine ने इस तरह की लिस्ट पहली बार तैयार की है. इसमें हेल्थकेयर से लेकर एंटरटेनमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, टेक्नोलॉजी सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों को उनके प्रभाव, इनोवेशन, नेतृत्व, लक्ष्य, सफलता और जरूरत जैसे फैक्टर्स पर लिस्ट में शामिल किया गया है.
Jio Platforms को इनोवेटर्स की कैटेगरी में जूम, एडिडास, टिकटॉक, आइकिया, मॉडर्ना और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों के साथ रखा गया है. वहीं Byju's को बाजार में भूचाल लाने में सक्षम कंपनियों की कैटेगरी में टेस्ला, हुवावेई, शॉपिफाई, एयर बीएनबी जैसी कंपनियों के साथ शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement