हवाला ऑपरेटर्स पर IT रेड, 46 ठिकानों पर छापेमारी में 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने कई हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है.

Advertisement
कई ठिकानों पर छापेमारी कई ठिकानों पर छापेमारी

मुनीष पांडे / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 46 ठिकानों पर की गई है छापेमारी
  • 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
  • इसमें नकदी और गहने भी हैं शामिल

आयकर विभाग ने एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके हवाला ऑपरेटर के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रुपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद की. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की गई. सीबीडीटी के मुताबिक छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए. 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई ‘एंट्री ऑपरेशन’ (हवाला जैसे ऑपरेशन) गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बडे़ नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई. सीबीडीटी ने कहा, ‘‘ एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी संचालकों, लाभार्थियों और कंपनियों, कंपनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं. अब तक, 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के हवाला सबूतों को पाया और जब्त किया जा चुका है. आगे की जांच जारी है.’’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement