Gunjan Lakhani Dies: लखानी अरमान ग्रुप के डायरेक्टर गुंजन लखानी का निधन... 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Industrialist Gunjan Lakhani Dies : लखानी अरमान ग्रुप के निदेशक गुंजन लखानी का बुधवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. Lakhani Armaan Group के अध्यक्ष केसी लखानी के बेटे गुंजन लखानी 50 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
लखानी अरमान ग्रुप के डायरेक्टर ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस लखानी अरमान ग्रुप के डायरेक्टर ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

भारत के कॉरपोरेट जगत के लिए एक बुरी खबर आई है. देश की दिग्गज शू-मेकर कंपनी लखानी अरमान ग्रुप (Lakhani Armaan Group) के डायरेक्टर गुंजन लखानी का निधन (Gunjan Lakhani Death) हो गया है. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बुधवार को गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज के दौरान 50 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गुंजन लखानी के असामयिक निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है.   

Advertisement

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए बुधवार को बताया है कि जूता निर्माता कंपनी लखानी अरमान ग्रुप के निदेशक गुंजन लखानी का बुधवार को यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. Lakhani Armaan Group के अध्यक्ष केसी लखानी के बेटे गुंजन लखानी कुछ समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. 

फुटवेयर इंडस्ट्री में लखानी का बड़ा नाम 
90 के दशक में देश में अगर जूतों की बात होती थी, तो जुबां पर लखानी-बाटा (Lakhani-Bata) का नाम सबसे पहले आता था. Lakhani Shoe ने जूता मार्केट में अपना एक बड़ी पहचान बनाई और इसका क्रेज काफी माना जाता है. आज भी लखानी ब्रांड के फुटवेयर लोगों के फेवरेट हैं. कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देश के कई राज्यों में मौजूद हैं. 

Advertisement

देश के इन चार राज्यों में प्लांट
शू-मार्केट में स्वदेसी ब्रांड के तौर पर अपना परचम बुलंद करने वाले लखानी के प्लांट (Lakhani Plant) हरियाणा के फरीदाबाद, मध्य प्रदेश के धार, उत्तरांचल के हरिद्वार में स्थित हैं. ये कंपनी स्पोर्ट्स शूज, लैदर शूज, कैनवस शूज और ईवीए स्लिपर्स बनाने के लिए मुख्य रूप से जानी जाती है.

लखानी फुटवियर के बारे में अन्य जानकारी
हरियाणा के फरीदाबाद हेडक्वार्टर वाली लखानी फुटवियर कंपनी की शुरुआत साल 1982 में शुरू में की गई थी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, लखानी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड स्पोर्ट्स शूज, स्लीपर्स, पीयू इंजेक्टेड स्पोर्ट्स शूज, पीवीसी इंजेक्टेड स्पोर्ट्स शूज की सबसे बड़ी उत्पादक फर्म है, जिसकी कुल क्षमता प्रति वर्ष 55.5 मिलियन जोड़े है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement