कोरोना वायरस संकट के बीच भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बुरी स्थिति में है. इस बीच विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. विपक्ष से इतर अलग-अलग मसलों पर खुलकर राय रखने वाले लेखक चेतन भगत ने भी ट्वीट कर GDP के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं. चेतन ने लिखा कि सरकार को आर्थिक मोर्चे पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि स्थिति खस्ताहाल है.
चेतन भगत ने इस मसले पर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि GDP की ग्रोथ -24 फीसदी रही है, इसपर तुरंत फोकस करने की जरूरत है क्योंकि ये हर किसी पर असर डालता है. चेतन ने अगले ट्वीट में इस गिरावट के मायने भी समझाए.
- 24 फीसदी GDP का मतलब
चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को चोट पहुंचाई है. लेकिन अमीर देशों के पास इससे उबरने की सुविधा अधिक है. साथ ही उनके पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. यही कारण है कि गरीब देशों को इससे उबरने के लिए ज्यादा जोर लगाना होगा.
इस संकट के वक्त में भी सुशांत सिंह केस मामले को अधिक जोर दिया जा रहा है. ऐसे में चेतन भगत ने लिखा कि RHEA पर फोकस करें, लेकिन इसका मतलब Re Habilitating Economic Activity हो. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार चेतन भगत खुलकर मोदी सरकार के समर्थन और विरोध दोनों में बोल चुके हैं.
aajtak.in