इस वर्ष भारत की GDP में आएगी 9.6% की गिरावट, अगले साल मिलेगी रफ्तार: World Bank  

विश्व बैंक (World Bank) ने  कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. अच्छी खबर यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2021-22 में बाउंस बैक करेगी.

Advertisement
इस साल जीडीपी में आएगी गिरावट इस साल जीडीपी में आएगी गिरावट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • वर्ल्ड बैंक ने जारी की इकोनॉमी पर रिपोर्ट
  • इस साल जीडीपी में भारी गिरावट का अनुमान
  • अगले साल रफ्तार पकड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

वर्ल्ड बैंक ने यह अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में 9.6 फीसदी की गिरावट आएगी. अर्थव्यवस्था मे आयी गिरावट घरेलू खर्चों और निजी निवेश में बढ़ती कमी को दर्शाता है.

विश्व बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक रिपोर्ट में यह अनुमान जाहिर किया गया है. विश्व बैंक (World Bank) ने  कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. 

Advertisement

अगले साल होगी अच्छी बढ़त 

हालांकि, अच्छी खबर यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2021-22 में बाउंस बैक करेगी. विश्व बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की आय बुरी तरीके से प्रभावित हुई है, जिसमें कि करीब 80 फीसदी लोगों को रोजगार मिला हुआ है.  

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अनुमान के मुताबिक सर्विसेज (सेवाओं) और मैन्युफैक्चरिंग (विनिर्माण) में तेज गति से रिकवरी देखने को मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान कि बात करें तो वर्ल्ड बैंक का कहना है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सुस्त रहेगी और वित्त वर्ष 2020-21 में 0.5 फीसदी के आसपास बढ़ेगी. 

रिपोर्ट के अनुसार साउथ-एशिया में कोरोना महामारी का प्रभाव कम देखने को मिला है, लेकिन जिन देशों में पर्यटन कमाई या रोजगार का मुख्य साधन है जैसे मालदीव्स,नेपाल, श्रीलंका आदि वहां की अर्थव्यवस्था को कोरोनो के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. 

Advertisement

साउथ-एशिया रीजन की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में

कोरोना ने पूरे साउथ-एशिया रीजन की अर्थव्यवस्था को ही मंदी के दौर में डाल दिया है. यहां तक कि बांग्लादेश जो कि कोरोना महामारी से पहले एक तेजी से बढ़ने वाला बाजार था, वहां की अर्थव्यवस्था में भी साल 2019-20 में साल 2019-20 में 2 फीसदी की गिरावट आयी है.

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. विश्व बैंक ने 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में चार फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है. 

इसे भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement