सबसे लोकप्रिय और वैल्यूएबल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) ने इस सप्ताह 13 साल पूरे कर लिए. बिटकॉइन ने 13 साल के इस सफर में इन्वेस्टर्स को जादुई रिटर्न दिया है. इसने 13 साल पहले मात्र छह पैसे से सफर की शुरुआत की, जो अभी करीब 35 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
तीन जनवरी है बिटकॉइन की मिंट डेट
बिटकॉइन के बर्थडे (Bitcoin Birthday) पर लोगों में एक राय नहीं है. इस क्रिप्टोकरेंसी का व्हाइटपेपर (Bitcoin Whitepaper) 28 अक्टूबर 2008 को जारी हुआ था, लेकिन इसकी मिंट डेट (Bitcoin Mint Date) 3 जनवरी 2009 है. इस कारण कुछ लोग 28 अक्टूबर को बिटकॉइन का बर्थडे मानते हैं, जबकि कई सारे लोग 3 जनवरी को इसका जन्मदिन मनाते हैं. बहरहाल जन्मदिन की तारीखों पर भले विवाद हो, लेकिन इस बात में दो मत नहीं है कि इसने क्रिप्टोकरेंसी के संसार को पंख लगा दिए.
फाउंडर की पहचान अभी तक गोपनीय
बिटकॉइन की शुरुआत सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने की थी, जिनकी पहचान अभी तक जाहिर नहीं हो पाई है. सातोशी नाकामोतो के वॉलेट (Satoshi Nakamoto Wallet) में अभी करीब 73 बिलियन डॉलर के बिटकॉइन टोकन मौजूद हैं. 2011 के बाद भी नाकामोतो के वॉलेट का वजन बढ़ता गया है. नाकामोतो ने इनमें से कुछ भी खर्च नहीं किया है.
एक समय 50 लाख हो गई थी बिटकॉइन की कीमत
अभी बिटकॉइन 34,85,856.77 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सिर्फ आज के ट्रेड में यह करीब 30 हजार रुपये चढ़ा है. पिछले साल एक समय इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. इसे बिना सरकारी नियंत्रण वाली भविष्य की ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली के रूप में शुरू किया गया था. जब इसे लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत महज 0.0008 डॉलर (करीब छह पैसे) थी.
इससे ज्यादा नहीं हो सकती है बिटकॉइन की माइनिंग
बिटकॉइन की वैल्यू में इस तेजी का कारण इसी माइनिंग पर लगी लिमिट है. नाकामोतो ने इसकी शुरुआत के समय ही यह तय कर दिया था कि बिटकॉइन के यूनिट की संख्या कभी भी 2.10 करोड़ से अधिक नहीं हो सकती है. अगस्त 2021 तक मार्केट में 1.87 करोड़ बिटकॉइन यूनिट उपलब्ध थे. इस तरह अब बिटकॉइन के सिर्फ 23 लाख यूनिट की माइनिंग (Bitcoin Mining) की जा सकती है.
aajtak.in