Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में गिरा सोना-चांदी का भाव, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold-Silver Prices Today: त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर के दाम घटते दिखाई दे रहे हैं. भारतीय बाजार में आज (सोमवार), 17 अक्टूबर की सुबह भी सोने-चांदी दोनों के दामों में गिरावट आई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50315 रुपये है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55452 रुपये तक आ गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Gold-Silver Rates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.  लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ भी 50 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम 55 हजार के पार है.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, कारोबारी हफ्ते की पहली सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 50114 रुपये तक आ गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज, 17 अक्टूबर की सुबह 46089 रुपये है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 37736 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 29434 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 55452 रुपये है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 123 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 995  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 122 रुपये सस्ता हो  गया है. 916 प्योरिटी वाला सोना 112 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 93 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 72 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 590 रुपये सस्ती हो गई है. 

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50315 50430
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50114 50228
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46089 46194
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37736 37823
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29434 29502
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55452 55643

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement