Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी के दाम भी बढ़े, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Silver Rates Updates: सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. भारतीय बाजार में आज, 7 अक्टूबर की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 51908 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत भी उछाल के साथ 61154 रुपये तक जा पहुंची है. जानें क्या हैं 22 कैरेट के रेट.

Advertisement
Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

Gold-Silver Rates 7 October: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार), 7 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी के भाव में तेजी देखी गई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 51908 रुपये तक आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 61154 रुपये पहुंच गया है.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51700 रुपये है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना बढ़त के साथ 47548 रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38931 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30366 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61154 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 

सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. वहीं,ibjarates.com सुबह और शाम को सोने-चांदी के रेट्स जारी करता है.  ibjarates.com ने सुबह के समय जारी रेट्स के मुताबिक, आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं.  999 प्योरिटी वाला सोना 70 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 70 रुपये बढ़ गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 64 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 52 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 41 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 484 रुपये महंगी हो गई है.

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 61154 51765
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51700 51558
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47548 47417
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38931 38824
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30366 30283
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61154 60848

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 

24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement