Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold-Silver Prices Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंंगलवार की सुबह को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61066 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह (17 मई) 60618 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

Advertisement
Gold Price Today 17 May 2023 Gold Price Today 17 May 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार), 17 मई 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी की कीमत 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60618 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 71739 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंंगलवार की सुबह को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61066 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह (17 मई) 60618 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

Advertisement

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 60375 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55526 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45464  पर आ गए हैं. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35462 रुपये आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71739 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     61066 60618 448 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      60821 60375 446 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55937 55526 411 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45800 45464 336 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35724 35462 262 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      71930 71739 191 रुपये सस्ती 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement