Gold-Silver Prices Today: दिवाली बीतते ही फिर से सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानिए कितना महंगा हो गया गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today Latest 05 November 2021: धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999, 995 समेत सभी तरह की शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़ गई है, जबकि शुक्रवार को चांदी के दामों में भी उछाल देखा गया है.

Advertisement
Gold-Silver Price Today 05th November Gold-Silver Price Today 05th November

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • सोने-चांदी की कीमत में आज आया उछाल
  • छोटी दिवाली के दिन कम हुए थे गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold-Silver Price Today, Latest, 05 November 2021: दिवाली (Diwali) बीतते ही सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999, 995 समेत सभी तरह की शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़ गई है, जबकि शुक्रवार को चांदी के दामों में भी उछाल देखा गया है.

सोने-चांदी के दामों को जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम प्रति दस ग्राम 47702 पहुंच गया है. छोटी दिवाली (03 November) की तुलना में आज सोना 164 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी के दाम भी बढ़कर 63175 से 63551 हो गया है. इस तरह से 376 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है.

Advertisement

जानिए, 05 November 2021 Gold-Silver Price India Rate

पांच नवंबर को 999 प्योरिटी वाले प्रति दस ग्राम गोल्ड की कीमत 47702 रुपये, 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 163 रुपये बढ़कर 47511 हो गई है. इसी तरह से 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम भी बढ़ गए हैं और अब प्रति दस ग्राम यह 43695 रुपये में मिल रहा है. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 35777 हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 96 रुपये बढ़कर 27906 हो गई है. वहीं, एक किलो चांदी 63551 रुपये में मिल रही है.

Gold-Silver Rates Today 5th November

ibjarates.com वेबसाइट पर दिन में दो बार सोने-चांदी के दामों की जानकारी दी जाती है. पहला आंकड़ा रोजाना सुबह जारी किया जाता है, जबकि दूसरा आंकड़ा शाम को आता है. दिवाली के दिन सोने-चांदी के दाम नहीं घोषित किए गए थे. उससे पहले छोटी दिवाली के दिन वेबसाइट पर गोल्ड रेट्स की जानकारी दी गई थी. धनतेरस की तुलना में छोटी दिवाली के दिन सोने-चांदी के दामों में कमी दर्ज की गई थी.

Advertisement

फोन पर भी जान सकते हैं Gold-Silver Price

ibja केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गईं छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को रेट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. फोन करने के कुछ देर बाद ही आपको एसएमएस के माध्यम से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स की जानकारी मिल जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement