चांदी की चमक हुई फीकी, सोने का भाव भी लुढ़का, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today: आज 23 अक्टूबर, गुरुवार को चांदी (प्रति 1 किलो) 1 हजार 301 रुपये सस्ती हुई है. वहीं, सोने के दामों में भी आज फिर गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट क्या है.

Advertisement
आज भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट आई है (Photo: AI-Generated) आज भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट आई है (Photo: AI-Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सोना-चांदी की कीमत में आज फिर गिरावट देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार) 23 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमत 1 लाख 23 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी का भाव (प्रति 1 किलो) 1301 रुपये गिरा है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बुधवार 22 अक्टूबर की शाम को 916 शुद्धता  (22 कैरेट गोल्ड) का दाम 113499 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह मामूली गिरावट के साथ 113426 रुपये पहुंच गया है. बता दें कि IBJA के मुताबिक Gold (585 - 14 कैरेट), प्रति 10 ग्राम 1953 रुपये महंगा हुआ है.

Advertisement

Gold-Silver Price Today 23 October (Thursday): जानें सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार
सुबह का रेट
कितना सस्ता हुआ गोल्ड/सिल्वर
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 123907

123827

₹80 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 123411 123331 ₹80 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 113499 113426 ₹73 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 92930 92870 ₹60 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 70486 72439 ₹1953 महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  152501 151200 ₹1301 सस्ती

जानें कल क्या था सोना-चांदी का IBJA रेट 

(बुधवार, 22 अक्टूबर 2025)

सोने का भाव(999 शुद्धता):

शाम का रेट: ₹123907 प्रति 10 ग्राम

चांदी का भाव (999 शुद्धता) :

शाम का रेट: ₹152501 प्रति किलो

बता दें कल  22 अक्टूबर को IBJA की ओर से सुबह के रेट जारी नहीं किए गए थे.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत टैक्स समेत होने के कारण अधिक होती है.  IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित भाव शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement