Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बदलाव, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Today Gold-Silver Price: जून महीने के आखिरी दिन आज (बुधवार) सोना सस्ता हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (30 जून) को 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का रेट 46753 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

Advertisement
Gold Rate Silver Price in India Today 30 june 2021, ibjarates.com: सोना-चांदी का दाम Gold Rate Silver Price in India Today 30 june 2021, ibjarates.com: सोना-चांदी का दाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 30 june 2021: भारतीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. जून महीने के आखिरी दिन आज (बुधवार) सोना और सस्ता हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (30 जून) को 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का रेट 46753 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है. जिसका भाव एक दिन पहले यानी मंगलावर शाम को 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी की चमक थोड़ी बढ़ गई है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 67832 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है, जो कल यानी 29 जून की शाम को 67806 रुपये किलो थी.

Advertisement

सोने-चांदी का आज यानी 30 जून का रेट 

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46773 46753
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46586 46566
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42844 42826
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35080 35065
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27362 27351
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67747 67832

आज सुबह की तुलना में शाम को कितना बदला सोना-चांदी का रेट
बुधवार (30 जून) शाम को सोना का रेट सुबह के मुकाबले और सस्ता हो गया जबकि चांदी की कीमत में मामूली बढ़त हुई है. 30 जून की शाम 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 20 रुपये गिरने के साथ 46753 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले महंगी हुई है. चांदी के रेट में शाम को 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कीमत 67832 रुपये प्रति किलो हो गई. 

Advertisement

कल (29 जून) के मुकाबले सोना-चांदी के रेट में कितना बदलाव

 

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement