Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें आज का रेट

Gold Rate Silver Price Today 26th July 2021: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. भारतीय बाजार में सप्ताह की शुरुआत में आज सोना (Gold) महंगा हुआ तो वहीं, चांदी (Silver) का भाव भी बढ़ा है.

Advertisement
Gold-Silver Price today in india 26 july 2021: सोने-चांदी के भाव Gold-Silver Price today in india 26 july 2021: सोने-चांदी के भाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 26th July 2021: सोना चांदी के भाव में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बाजार में सोना-चांदी (Gold-Silver) के भाव की जानकारी होना बेहद जरूरी है. सप्ताह की शुरुआत में आज (सोमवार) यानी 26 जुलाई को सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के मुकाबले सोना 223 रुपये महंगा हुआ है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार,आज (26 जुलाई) सुबह 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 231 रुपये के उछाल के साथ ही 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 67270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

  शुद्धता सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47926 47949
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47734 47757
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43900 43921
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35945 35962
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28037 28050
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67270 67555

 शाम होते-होते सोने और चांदी की कीमतों में और मामूली उछाल आया है. अब 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47949 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 67555 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

Advertisement


ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वैलरी में होते हैं. 

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement