Gold Price Today: आज भी महंगा हुआ सोना और चांदी, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

Advertisement
सोने की कीमतों में बढ़त बरकरार है. (File Photo-Reuters) सोने की कीमतों में बढ़त बरकरार है. (File Photo-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 22 जुलाई को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 98896 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98896 99363 467 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98500 98965 465 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90589 91017 428 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74172 74522 350 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57854 58127 273 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      113465 114252 787
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98965 रुपये है, जो मंगलवार को 98500 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91017 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो मंगलवार को 90589 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74522 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58127 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 114252 रुपये किलो है, जो मंलगवार को 113465 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement