Gold-Silver Price Today 27 May 2021: बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 27 मई की सुबह 24 कैरट सोने की कीमतों में 162 रुपये की गिरावट की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 930 रुपये सस्ती हुई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत 49033 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत 70936 रुपये दर्ज की गई.
गुरुवार शाम को गिरे दाम
गुरुवार की शाम सोना 223 रुपये कम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत भी सुबह के मुकाबले 286 रुपये कम हो गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 48810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 चांदी के दाम भी 70650 पर आ गए.
बुधवार को क्या थी सोना-चांदी की कीमत?
इससे पहले बुधवार को वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच भारतीय बाजार में सोने का भाव 531 रुपये की तेजी के साथ 49195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी इस दौरान 1032 रुपये की तेजी के साथ 71866
रुपये प्रति किलो हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70814 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. वहीं, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,911 डॉलर प्रति औंस रहा.
मंगलवार को घट गई थी चांदी की कीमत
इससे पहले मंगलवार की शाम को अपडेट हुए सोना-चांदी के रेट में बदलाव देखा गया था. 25 मई की शाम को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 132 रुपये बढ़कर 48664 पर पहुंच गई थी. वहीं चांदी की कीमत 134 रुपये की फिसलन के साथ 70814 रुपये पर आ गई थी. लेकिन आज एक बार फिर भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ऐसे तय होता है सोने के गहनों का रेट
हम जब भी गहने खरीदने जाते हैं तो दुकानदार हमें 22 कैरेट या उससे कम कैरेट के सोने का रेट बताता है, साथ ही कई अन्य चार्ज भी उसमें जोड़ देता है, तो इसके पीछे की कहानी ये है कि सोने के गहने को ज्यादातर 22 कैरेट सोने से बनाया जाता है. 24 कैरेट सोना काफी शॉफ्ट होता है इसलिए सोने के गहनों को बनाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 24 कैरेट के मुकाबले कम होती है. गहने की कीमत में अन्य चार्ज मेकिंग और जीएसटी के तौर पर शामिल किए जाते हैं.
घर बैठे ऐसे जानें सोने की कीमत
सोने चांदी की कीमत की घोषणा केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को नहीं की जाती है. बाकी के 5 दिनों में सुबह और शाम को IBJA की ओर से सोने-चांदी के रेट जारी किए जाते हैं. हालांकि, आप घर बैठे भी सोने-चांदी के रेट का पता लगा सकते हैं.
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर खुदरा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं.
aajtak.in