सोने का भाव हाल ही में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से लगातार गोल्ड के रेट में गिरावट देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों से सोने का भाव टूट रहा है. जबकि कल MCX पर सोने के दाम बढ़े थे. वहीं आज यानी शुक्रवार को एमसीएक्स से लेकर सर्राफा बाजार तक गोल्ड रेट में गिरावट देखी जा रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को सोने की कीमत (Gold Rates) में बड़ी गिरावट देखी गई, 0636 GMT तक हाजिर सोना 1.4% गिरकर 3,302.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया और US Gold वायदा 1.1% घटकर 3,312.80 डॉलर पर आ गया. इस गिरावट की वजह चीन की ओर से 125% टैरिफ से अमेरिका को छूट देने की संभावना है.
दरअलस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि चीन के साथ व्यापार वार्ता प्रगति पर है, जबकि चीनी बयानों में इसका खंडन किया गया है कि व्यापार तनाव को कम करने के लिए कोई चर्चा भी हुई है. अब खबर है कि चीन ने संकेत दिया है कि अमेरिकी आयात को 125 फीसदी टैरिफ से छूट मिल सकता है.
आईजी मार्केट रणनीतिकार येप जून रोंग ने रॉयटर्स को बताया, 'चीन से कुछ आयातों पर टैरिफ की आंशिक वापसी को अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में और कमी लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है, जो सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों पर मामूली दबाव डालता है.' हालांकि, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने संकेत दिया कि वास्तविक समाधान के लिए, अमेरिका को चीन के खिलाफ सभी एकतरफा टैरिफ उपायों को हटा देना चाहिए
एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट में गिरावट
MCX पर आज 5 जून वायदा के लिए सोने का भाव 812 रुपये घटकर 95100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. वहीं सिल्वर के रेट (Silver Price) में 190 रुपये की गिरावट आई है और यह 97322 रुपये प्रति किलो है. 1 लाख रुपये पहुंचने के बाद सोना (Gold Rates) करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. अगर गुरुवार को छोड़ दें तो हर दिन 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद हर दिन सोने के दाम में गिरावट आ रही है.
सर्राफा बाजार में कितना सस्ता हुआ सोना?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 96286 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 25 अप्रैल 2025 की सुबह कमी के साथ 95669 रुपये तक आ गया है. सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट 3 दिनों से जारी है.
अभी क्या है 18 कैरेट सोने का रेट?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 95286 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 87633 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 71752 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 55966 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
आजतक बिजनेस डेस्क