Gold-Silver Price Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी के भाव में भारी उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड

ibjarates.com, Sona Chandi ka Bhav: दिवाली से अगले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी भारी उछाल आया है. 25 अक्टूबर 2022 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 57 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.

Advertisement
Sona Chandi ka Bhav, ibjarates.com Sona Chandi ka Bhav, ibjarates.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

Gold-Silver Price Today 25 October 2022, Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. दिवाली के बाद पहले कारोबारी दिन आज (मंगलवार), 25 अक्टूबर की सुबह सोने की कीमतों (Gold Rates) में मामूली तेजी आई है. वहीं, चांदी के भाव (Silver Rates) में भारी बढ़त देखी गई है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 50 हजार के पार बना हुए है, जबकि 999 शुद्धता चांदी की कीमत 57 हजार रुपये किलो के पार है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 25 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट मामूली उछाल के साथ 50637 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट महंगा होने के साथ 57427 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार शाम को 55555 प्रति रुपये किलो थी.

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी का ताजा भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का भाव मंगलवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     50062 50637  575 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      49862 50434  572 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      45857 46384  527 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      37547 37978  431 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      29286 29623  337 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      55555

57427

Advertisement
 1872 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

बीते कारोबारी दिन से अब तक कितने बदल गए रेट?

Gold-Silver Price today, ibjarates.com

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. वहीं, सोमवार को दिवाली की छुट्टी थी, इसलिए 21 अक्टूबर के बाद आज यानी 25 अक्टूबर को सोना-चांदी की कीमतें जारी की गई हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement