Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, यहां चेक करें आज का रेट

Sona Chandi Ka Bhav: सोने-चांदी के भाव में आज, 19 जुलाई 2022 की सुबह गिरावट देखने को मिली है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं. आइए जानते हैं सर्राफा बाजार का हाल.

Advertisement
Gold silver rate update Gold silver rate update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी
  • 24 कैरेट का 10 ग्रान सोना 50 हजार के पार

Gold-Silver Rates Today, 19 July 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 जुलाई की सुबह 50493 रुपये में बिक रहा है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55204 रुपये है.

ibjarates के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50291 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46252 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 37870 रुपये है. 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज 29538 रुपये में बिक रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत गिरावट के बाद 55204 रुपये हो गई है. 

Advertisement

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 जुलाई की सुबह 174 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम में 179 रुपये की गिरावट देखी गई है. 916 शुद्धता का सोना 167 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 152 रुपये कम हुआ है. बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 112 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 410 रुपये की गिरावट आई है. 

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50493 50678
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50291 50475
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46252 46421
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37870 38009
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29538 29647
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55204 55563

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 

Advertisement

24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

सोना-चांदी का भाव

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibjarates.com पर देख सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement