Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, खरीदने से पहले यहां चेक करें आज का रेट

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में 23 नवंबर की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 758 रुपये की कमी देखने को मिली है. वहीं, चांदी के भाव में 1297 रुपये की बड़ी गिरावट आई है. आइए शुद्धता के अनुसार जानते हैं बाजार का लेटेस्ट रेट.

Advertisement
Gold and Silver Price Down Gold and Silver Price Down

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • चांदी के दामों में 1297 रुपये की गिरावट
  • सोने की कीमतों में 758 रुपये की कमी

Gold-Silver Price Latest Updates Today 23 November 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज (मंगलवार) यानी 23 नवंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के भाव में सोमवार के मुक़ाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक,  23 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 758 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48076 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को 48834 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 1297 रुपये की भारी गिरावट आई है. चांदी की कीमत 23 नवंबर की सुबह को सस्ती होने के साथ 64532 रुपये प्रति किलो आ गई है.

Advertisement
  शुद्धता     मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48076 47826
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47884 47635
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44038 43809
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36057 35870
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28124 27978
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 64532 63781

ibjarates.com पर सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. ऐसे में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (22 नवंबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम को कमी देखने को मिली थी. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 48834 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 65829 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.

बीते दिन की तुलना में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Advertisement

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement