₹2400 से ₹60 पर आया Gensol... लोअर सर्किट लगाने से पहले पहचाने ऐसे स्‍टॉक, जानिए तरीका

अगर आप भी ऐसे ही ग्रोथ देखकर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्‍यकता है. वहीं अगर ऐसा ही कोई और शेयर आपके पोर्टफोलियो में है तो भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं, वह भी उसके लोअर सर्किट लगाने से पहले. आइए समझते हैं कैसे.

Advertisement
शेयर क्रैश होने से पहले कैसे पहचाने शेयर क्रैश होने से पहले कैसे पहचाने

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

पिछले महीने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineerin Share) कंपनी के बारे में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद कंपनी के शेयर लगातार टूटने लगे और हर दिन लोअर सर्किट लगाने लगे. यह शेयर पिछले एक साल के दौरान 2400 रुपये से टूटकर 60 रुपये के प्राइस पर आ गए. यह शेयर 95 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है. ऐसे में अगर किसी ने रिकॉर्ड हाई पर यह शेयर खरीदा होगा तो उस निवेशक के पैसे लगभग साफ हो चुकी हैं. 

Advertisement

अगर आप भी ऐसे ही ग्रोथ देखकर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्‍यकता है. वहीं अगर ऐसा ही कोई और शेयर आपके पोर्टफोलियो में है तो भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं, वह भी उसके लोअर सर्किट लगाने से पहले. आइए समझते हैं कैसे.  

दिग्गज निवेशक अभिजीत चोकशी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं. उन्‍होंने पतन की संरचना और चेतावनी के बारे में बताया, जिन्हें हर निवेशक को अगले शिकार बनने से बचने के लिए देखना चाहिए. 

  • चोकशी ने कहा कि कंपनियों का फ्रॉड आला क्लाउड सेवाओं से हटकर डिजिटल पहचान और हेल्थकेयर आईटी जैसे ट्रेंडी क्षेत्रों में ट्रांसफर हो गया है ओर ये कंपनियां अक्‍सर रणनीति से ज्‍यादा प्रचार कर रहती हैं. 
  • अगर प्रमोटर्स शेयर को गिरवी रख रहा है, हिस्‍सेदारी कम कर रहा है और जटिल सहायक कंपनियों के माध्‍यम से डील कर रहा है. इसके अलावा, ऑडिटर्स के लगातार इस्‍तीफे से गंभीर मुद्दे का संकेत मिलता है. मजबूत मुनाफे के बावजूद, कैश फ्लो कमजोर है, कर्ज लगातार बढ़ रही है तो भी इन शेयरों से सतर्क रहना चाहिए.
  • अगर कंपनी के ट्रांजेक्‍शन में पारदर्शिता का अभाव है और कैपिटल को यूज के ब‍िना QIP और वारंट के माध्‍यम से पैसा जुटाया गया है. मीडिया का फोकस पुरस्‍कार, इंटरव्‍यू और टीवी स्‍पॉट में बिना कोई ठोस आधार के भावना को बढ़ाया है. तो भी इन शेयरों से दूर रहना चाहिए. 
  • वित्तीय आंकड़ों में स्टैंडअलोन और समेकित आंकड़ों के बीच असंगतताएं दिखीं, जिसमें खुलासे गायब हैं और फाइलिंग में देरी हुई. सबसे बुरी बात यह है कि उच्च ऋण स्तरों को छिपी हुई ऑफ-बुक देनदारियों द्वारा छिपाया गया है, तो भी इन कंपनियों में निवेश से बचना चाहिए.

जेनसोल इंजीनियरिंग में निवेशक बर्बाद
कभी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए एक आशाजनक दांव माने जाने वाले जेनसोल के शेयर में 2025 में 95% की गिरावट आई है, जो 1,125 रुपये से गिरकर 60 रुपये पर आ गया है और 20 सत्रों से निचले सर्किट में फंसा हुआ है. एनसीएलटी द्वारा कंपनी, इसके प्रमोटरों और 34 संबंधित संस्थाओं से जुड़े सभी बैंक खातों और लॉकरों को फ्रीज करने के बाद निवेशकों में घबराहट बढ़ गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement