Adani Group Tax: गौतम अडानी ने चुकाया इतना टैक्स, जितनी पूरी Mumbai Metro की लागत!

Adani Group ने वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 75,000 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है और ये आंकड़ा मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की कुल लागत के लगभग बराबर है.

Advertisement
अडानी ग्रुप ने FY25 में 75000 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया अडानी ग्रुप ने FY25 में 75000 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) ने वित्त वित्त वर्ष 2024-25 भरे टैक्स का आंकड़ा पेश किया है और बताया है कि उसने सरकार को करीब 75,000 करोड़ का Tax दिया है. अडानी ग्रुप द्वारा भरे गए टैक्स का ये आंकड़ा इससे पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है और रिपोर्ट्स की मानें तो जितना अडानी की ओर से टैक्स चुकाया गया है, जितनी मुंबई की पूरी मेट्रो लाइन (Mumbai Metro) की लागत है. 

Advertisement

पिछले साल से 29% ज्यादा टैक्स
Adani Group द्वारा टैक्स देनदारी का जो आंकड़ा पेश किया गया है, उसके मुताबिक, यह कुल 74,945 करोड़ रुपये है, ये रकम उसकी कई लिस्टेड कंपनियों के जरिए दी गई है. इनमें प्रमुख कंपनियों में Adani Enterprises, Adani Cement, Adani Ports और Adani Green Energy शामिल हैं. इससे पिछले साल यानी FY24 में चुकाए गए 58,104 करोड़ रुपये के मुकाबले टैक्स देनदारी की ये रकम 29 फीसदी ज्यादा है. इसमें अडानी ग्रुप ने 28,720 करोड़ डायरेक्ट टैक्स और 45,407 करोड़ रुपये का इनडायरेक्ट टैक्स चुकाया है. इसके साथ ही 818 करोड़ अन्य योगदान के रूप में दिए गए हैं.

मुंबई मेट्रो जैसी परियोजना के खर्च के बराबर भरा टैक्स
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप द्वारा FY25 में सरकार को दिया गया टैक्स करीब-करीब उतना ही है, जितना मुंबई मेट्रो नेटवर्क के निर्माण की अनुमानित लागत है. यही नहीं इतनी रकम किसी ओलंपिक खेल की मेजबानी करने के लिए भी लगभग पर्याप्त है. ग्रुप की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'कर की तैयारी और दृष्टिकोण का आधार' शीर्षक से एक डॉक्युमेंट भी पब्लिश किया गया है, जिसमें इन आंकड़ों के पीछे की कार्यप्रणाली का पूरा विवरण शेयर किया गया है. रिपोर्ट में Adani Group की कंपनियों द्वारा चुकाए गए टैक्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

Advertisement

अडानी ग्रुप ने बयान में ये कहा
FY25 में टैक्स देनदारी का आंकड़ा शेयर करने के साथ ही अडानी ग्रुप द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, वह टैक्स पारदर्शिता को अपनी ESG (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) नीति का अहम हिस्सा मानता है. समूह का कहना है कि वह बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के साथ-साथ इनोवेशन और लॉन्ग टर्म वैल्यू बनाने पर फोकस कर रहा है. ये स्वैच्छिक पहल ग्रुप की जवाबदेही और स्टेकहोल्डर्स के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट
बता दें कि Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इनमें फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी शामिल है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement