त्योहार पर महंगाई की मार: टमाटर के बाद अब रुला सकती है प्याज, एक महीने में दाम डबल

Onion price surge: प्याज उत्पादक इलाकों में सितंबर महीने में जमकर बारिश हुई है. इसकी वजह से फसल को काफी नुकसान हुआ है और उसमें कई बीमारियां भी लगी हैं. 

Advertisement
प्याज के दाम काफी‍ बढ़े (फाइल फोटो) प्याज के दाम काफी‍ बढ़े (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • प्याज की कीमतें बढ़ने लगी हैं
  • त्योहारी सीजन पर महंगी प्याज

टमाटर की महंगाई से देश की आम जनता परेशान है, अब प्याज की कीमतें (Onion price surge) भी रुलाने की तैयारी कर रही हैं. पिछले एक महीने में थोक बाजार में प्याज कीमतें दोगुनी हो गई हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार त्योहारी सीजन में प्याज महंगी ही रहेगी और मध्य जनवरी से पहले राहत की उम्मीद नहीं है.

देश के प्याज उत्पादक कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से प्याज की गर्मियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है और जाड़े के फसल की बुवाई में देरी हुई है. गौरतलब है कि इसके पहले टमाटर की कीमतों के काफी बढ़ने की खबर आई थी. कोलकाता में तो खुदरा बाजार में टमाटर 93 रुपये किलो तक पहुंच गया है. 

Advertisement

लगातार बढ़ रहे दाम 

न्यूज एजेंसी रॉयर्टस की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र लासलगांव में प्याज की थोक कीमत एक महीने में ही करीब दोगुना बढ़कर 33,400 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई है. मुंबई में प्याज की खुदरा कीमत भी 50 रुपये प्रति किलो से ऊपर हो गई है. प्याज का निर्यात अभी खुला हुआ है, लेकिन अगर कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं तो सरकार फिर निर्यात पर रोक लगा सकती है.

गौरतलब है कि प्याज की कीमत राजनीतिक रूप से काफी संवदेनशील मसला रहा है. हर साल प्याज की कीमत कुछ महीने इसी वजह से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाती है और इस साल फिर से कीमतें ऊपर की ओर जा रही हैं. 

फसल को काफी नुकसान 

जानकारों का कहना है कि इस बार प्याज उत्पादक इलाकों में सितंबर महीने में जमकर बारिश हुई है. इसकी वजह से फसल को काफी नुकसान हुआ है और उसमें कई बीमारियां भी लगी हैं. देश में प्याज उत्पादक प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में सितंबर में सामान्य से 268 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. 

Advertisement

व्यापारियों का कहना है कि इस बार त्योहारी सीजन में प्याज महंगा ही रहेगा और मध्य जनवरी से पहले राहत की उम्मीद नहीं है. जनवरी में नई फसल आ जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement