मुहूर्त ट्रेडिंग पर उछला शेयर बाजार, किस्मत चमकाने को निवेशकों ने लगाया दांव

दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाता है. यह एक विशेष प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन है, जो स्टॉक एक्सचेंजों में दिवाली पर आयोजित होता है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाता है
  • यह एक विशेष प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन है
  • सेरेमनी के दौरान अभिनेत्री अथिया शेट्टी मौजूद रहीं

वैसे तो शनिवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन दिवाली के मौके पर आज बाजार कुछ देर के लिए खुला था. दरअसल, दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाता है. संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के प्रारंभ में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचा. 

Advertisement
शाम 6.15 में खुला बाजार

कारोबार के पहले कुछ मिनटों में ही 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 380.76 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,823.76 अंक की ऊंचाई तक चढ़ गया. इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 117.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 12,808.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ‘मुहूर्त ट्रेंडिंग’ सेरेमनी के दौरान अभिनेत्री अथिया शेट्टी मौजूद रहीं.

बीएसई में टेलीकॉम, पूंजी माल, औद्योगिक और वित्त क्षेत्र सहित करीब करीब सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाभ में थे. कारोबारियों और निवेशकों ने संवत 2077 के पहले कारोबारी सत्र के दिन अपने नए बही खातों की शुरुआत की. सेंसेक्स में प्रमुख लाभ अर्जित करने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और आईटीसी शामिल थी.इनमें 1.93 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गयी.

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

हालांकि, एनटीपीसी, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.77 प्रतिशत तक की गिरावट आई. बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,935.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार 2,462.42 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग 
असल में कारोबारी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की खास आराधना करते हैं और इस दिन अपना काम बंद नहीं करते बल्कि अपना काम और निष्ठा से करते हैं और नए कारोबार की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत से साल भर बरक्कत हो सकती है. दिवाली से ही हिंदू लेखा वर्ष संवत की शुरुआत होती है और कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं. शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं जिसे 'चोपड़ा पूजा' कहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement