शेयर बाजार में आज यानी 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई गई, जिसके तहत 1 घंटे के लिए बाजार खुला. इस 1 घंटे की ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है, जो हर साल स्पेशल सेशन के तहत दिवाली पर आयोजित किया जाता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा के लिए दिवाली के दिन शगुन के तौर पर ट्रेडिंग खोली जाती है. पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में आगे भी अच्छे रिटर्न मिलने का अनुमान है. इस बीच कई ब्रोकरेज ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ स्टॉक खरीदने की सलाह दी है.
शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 448 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी कि निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ की कमाई की.
1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार तेजी पर बंद रहा. सेंसेक्स 335 अंक चढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 94 अंक चढ़कर 24,299.55 पर क्लोज हुआ. बीएसई के टॉप 30 में से 26 शेयर तेजी पर रहे. जबकि 4 शेयरों में गिरावट रहा.
शेयर बाजार में तेजी के दौरान बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आईटी सेक्टर में गिरावट हावी है. वहीं सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर में है.
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन ऑटो सेक्टर के स्टॉक में खूब खरीदारी देखने को मिली. महिंद्रा एंड महिंद्रा में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली, जो 3 फीसदी चढ़कर 2812 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े.
निफ्टी बैंक 240 अंक चढ़कर 51,715.25 लेवल पर कारोबार कर रहा है, जिसमें से 11 बैंकिंग शेयर उछाल पर है, जबकि 1 शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
मिडकैप सेगमेंट में BDL, IRB, कल्याण ज्वेलर्स और KPIT Tech के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि SUN TV, KPR MILL के शेयरों में गिरावट का माहौल है.
निफ्टी पर ट्रेड करने वाले 157 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है. वहीं 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. वहीं 70 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर है.
मार्केट ओपेन होने के साथ ही बीएसई टॉप 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि केवल एक स्टॉक में गिरावट है. यह शेयर सनफॉर्मा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री के आंकड़े आने के बाद ऑटो शेयरों में तेजी है.
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 100 अंक चढ़कर ओपेन हुआ है, जो 24,332 पर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 434.65 अंक चढ़कर 79,823.71 पर कारोबार कर रहा है.
प्री ओपेन मार्केट में शेयर बाजार की शानदार शुरुआत दिखाई दे रही है. निफ्टी 97 अंक चढ़कर 24,302 पर खुलता हुआ दिखाई दे रहा है.
Muhurat Trading के दौरान शेयरों में निवेश को लेकर कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आप घाटे में नहीं रहेंगे, बल्कि जैसा सोचा है उसी हिसाब से मुनाफा मिल मिल सकता है. इसके लिए शेयर बाजार एक्सपर्ट्स ने टिप्स बताए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश के मूल सिद्धांतों के साथ बने रहें और कम अवधि में त्वरित रिटर्न के लिए जल्दबाजी में निर्णय बिल्कुल भी न लें.
Religare Broking के रवि सिंह ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 50 पैक से मार्केट एक्सपर्ट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों पर विचार रखा है. उनका कहना है कि ये शेयर ठोस पेशकश कर सकते हैं. स्मॉल-कैप सेगमेंट में उन्हें आंध्रा पेपर, आंध्रा पेपर और ब्लिस जीवीएस फार्मा पसंद हैं.
बेंचमार्क एनएसई ने कहा कि वह 8 भारतीय भाषाओं में अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा. एक्सचेंज ने एक्स पर कहा कि हमारे साथ बने रहें! दिवाली पूजा का लाइव जश्न और 8 भारतीय भाषाओं में एनएसई वेबसाइट और एनएसई मोबाइल ऐप का लॉन्च देखें.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक शेयर (Axis Bank Share) को 1,189-1,210 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है, जिसका टारगेट प्राइस 1,332-1,403 रुपये और स्टॉप लॉस 1,070 रुपये है. इसके अलावा, करूर वैश्य बैंक के शेयर 214-218 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका लक्ष्य 249-269 रुपये और स्टॉप लॉस: 183 रुपये है. वहीं स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों को 2,195-2,230 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 2,560-2,690 रुपये और स्टॉप लॉस 1,880 रुपये है.
साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर को थी. इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,525.55 के स्तर पर थे. वहीं सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65259.45 पर बंद हुआ था.
इस साल बीएसई और एनएसई दोनों ही शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. पिछले डेटा पर नजर डालें तो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन ने अक्सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले 17 सालों में 13 बार निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ है.
सेंट्रम ब्रोकिंग के मुताबिक, मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों को 1,082 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 1,368 रुपये और अपसाइड 26% है. TCS को 4,085-3,900 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 4,650 रुपये और स्टॉप लॉस 3,700 रुपये रखा गया है. ट्रेंट के शेयरों को 7,150-6,950 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट 8,900 रुपये और स्टॉप लॉस 6,300 रुपये प्रति शेयर है. ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव के शेयरों को 1,457 रुपये पर खरीदा जा सकता है, जिसका टारगेट प्राइस 1,457 रुपये पर रखा गया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार पीटीसी इंडिया के शेयर 180-182 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 237-241 रुपये और स्टॉप लॉस 165-170 रुपये है.