Advertisement

Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग पर इन 10 शेयरों में जमकर हुई खरीदारी, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़!

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 01 नवंबर 2024, 7:11 PM IST

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है. इसे हर साल स्‍पेशल सेशन के तहत आयोजित किया जाता है. कई लोग इस खास ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं. बीएसई (BSE) पर पहली बार साल 1957 में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी. जबकि एनएसई (NSE) में साल 1992 से इसकी शुरुआत हुई.

Muhurat Trading 2024

शेयर बाजार में आज यानी 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई गई, जिसके तहत 1 घंटे के लिए बाजार खुला. इस 1 घंटे की ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है, जो हर साल स्‍पेशल सेशन के तहत दिवाली पर आयोजित किया जाता है. मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी की कृपा के लिए दिवाली के दिन शगुन के तौर पर ट्रेडिंग खोली जाती है. पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में आगे भी अच्‍छे रिटर्न मिलने का अनुमान है. इस बीच कई ब्रोकरेज ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है. 

7:08 PM (एक वर्ष पहले)

निवेशकों की 4 लाख करोड़ की कमाई 

Posted by :- Himanshu

शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 448 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी कि निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ की कमाई की. 

7:03 PM (एक वर्ष पहले)

मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी पर बंद रहा बाजार 

Posted by :- Himanshu

1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार तेजी पर बंद रहा. सेंसेक्‍स 335 अंक चढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 94 अंक चढ़कर 24,299.55 पर क्‍लोज हुआ. बीएसई के टॉप 30 में से 26 शेयर तेजी पर रहे. जबकि 4 शेयरों में गिरावट रहा. 

6:54 PM (एक वर्ष पहले)

आईटी सेक्‍टर में गिरावट 

Posted by :- Himanshu

शेयर बाजार में तेजी के दौरान बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस सेक्‍टर में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आईटी सेक्‍टर में गिरावट हावी है. वहीं सबसे ज्‍यादा तेजी ऑटो सेक्‍टर में है. 

6:44 PM (एक वर्ष पहले)

इन 10 शेयरों में जमकर हुई खरीदारी 

Posted by :- Himanshu

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन ऑटो सेक्‍टर के स्‍टॉक में खूब खरीदारी देखने को मिली. महिंद्रा एंड मह‍िंद्रा में ज्‍यादा खरीदारी देखने को मिली, जो 3 फीसदी चढ़कर 2812 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े. 

Advertisement
6:36 PM (एक वर्ष पहले)

11 बैंकिंग स्‍टॉक में तेजी 

Posted by :- Himanshu

निफ्टी बैंक 240 अंक चढ़कर 51,715.25 लेवल पर कारोबार कर रहा है, जिसमें से 11 बैंकिंग शेयर उछाल पर है, जबकि 1 शेयर में गिरावट देखी जा रही है. 

6:32 PM (एक वर्ष पहले)

आज टूट रहे ये शेयर 

Posted by :- Himanshu

मिडकैप सेगमेंट में BDL, IRB, कल्याण ज्वेलर्स और KPIT Tech के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि SUN TV, KPR MILL के शेयरों में गिरावट का माहौल है.

6:28 PM (एक वर्ष पहले)

157 शेयरों में अपर सर्किट 

Posted by :- Himanshu

निफ्टी पर ट्रेड करने वाले 157 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है. वहीं 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. वहीं 70 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर है. 

6:10 PM (एक वर्ष पहले)

बीएसई के टॉप 30 में से 29 शेयरों में तेजी

Posted by :- Himanshu

मार्केट ओपेन होने के साथ ही बीएसई टॉप 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, ज‍बकि केवल एक स्‍टॉक में ग‍िरावट है. यह शेयर सनफॉर्मा है. 

6:05 PM (एक वर्ष पहले)

इन ऑटो शेयरों में तेजी 

Posted by :- Himanshu

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री के आंकड़े  आने के बाद ऑटो शेयरों में तेजी है.

Advertisement
6:03 PM (एक वर्ष पहले)

निफ्टी 100 अंक मजबूत...

Posted by :- Himanshu

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 100 अंक चढ़कर ओपेन हुआ है, जो 24,332 पर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्‍स 434.65 अंक चढ़कर 79,823.71 पर कारोबार कर रहा है. 

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

प्री ओपेन मार्केट में तेजी

Posted by :- Himanshu

प्री ओपेन मार्केट में शेयर बाजार की शानदार शुरुआत दिखाई दे रही है. निफ्टी 97 अंक चढ़कर 24,302 पर खुलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

इन बातों का रखें ध्‍यान 

Posted by :- Himanshu

Muhurat Trading के दौरान शेयरों में निवेश को लेकर कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आप घाटे में नहीं रहेंगे, बल्कि जैसा सोचा है उसी हिसाब से मुनाफा मिल मिल सकता है. इसके लिए शेयर बाजार एक्सपर्ट्स ने टिप्स बताए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश के मूल सिद्धांतों के साथ बने रहें और कम अवधि में त्वरित रिटर्न के लिए जल्दबाजी में निर्णय बिल्कुल भी न लें.

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

BEL, SBI समेत ये 6 शेयर 1 साल में देंगे तगड़ा रिटर्न 

Posted by :- Himanshu

Religare Broking के रवि सिंह ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 50 पैक से मार्केट एक्सपर्ट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों पर विचार रखा है. उनका कहना है कि ये शेयर ठोस पेशकश कर सकते हैं. स्मॉल-कैप सेगमेंट में उन्हें आंध्रा पेपर, आंध्रा पेपर और ब्लिस जीवीएस फार्मा पसंद हैं. 

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

NSE लॉन्‍च करेगा मोबाइल ऐप 

Posted by :- Himanshu

बेंचमार्क एनएसई ने कहा कि वह 8 भारतीय भाषाओं में अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा. एक्सचेंज ने एक्स पर कहा कि हमारे साथ बने रहें! दिवाली पूजा का लाइव जश्न और 8 भारतीय भाषाओं में एनएसई वेबसाइट और एनएसई मोबाइल ऐप का लॉन्च देखें.

Advertisement
5:07 PM (एक वर्ष पहले)

इन 3 शेयरों को खरीदने की सलाह 

Posted by :- Himanshu

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक शेयर (Axis Bank Share) को 1,189-1,210 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है, जिसका टारगेट प्राइस 1,332-1,403 रुपये और स्टॉप लॉस 1,070 रुपये है. इसके अलावा, करूर वैश्य बैंक के शेयर 214-218 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका लक्ष्य 249-269 रुपये और स्टॉप लॉस: 183 रुपये है. वहीं स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों को 2,195-2,230 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 2,560-2,690 रुपये और स्टॉप लॉस 1,880 रुपये है. 
 

4:54 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले साल कैसी रही थी मुहूर्त ट्रेडिंग? 

Posted by :- Himanshu

साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर को थी. इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,525.55 के स्तर पर थे. वहीं सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65259.45 पर बंद हुआ था. 

4:50 PM (एक वर्ष पहले)

मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

Posted by :- Himanshu

इस साल बीएसई और एनएसई दोनों ही शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. पिछले डेटा पर नजर डालें तो मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन ने अक्‍सर पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पिछले 17 सालों में 13 बार निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ है.

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

ये पांच स्‍टॉक कराएंगे कमाई! 

Posted by :- Himanshu

सेंट्रम ब्रोकिंग के मुताबिक, मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों को 1,082 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 1,368 रुपये और अपसाइड 26% है. TCS को  4,085-3,900 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 4,650 रुपये और स्‍टॉप लॉस 3,700 रुपये रखा गया है. ट्रेंट के शेयरों को 7,150-6,950 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट 8,900 रुपये और स्टॉप लॉस 6,300 रुपये प्रति शेयर है. ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव के शेयरों को 1,457 रुपये पर खरीदा जा सकता है, जिसका टारगेट प्राइस 1,457 रुपये पर रखा गया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार पीटीसी इंडिया के शेयर 180-182 रुपये पर खरीद सकते हैं, जिसका टारगेट प्राइस 237-241 रुपये और स्टॉप लॉस 165-170 रुपये है.