दिल्ली से पटना का किराया 32000 रुपये, Air India के सभी टिकट Sold Out

Air Fare Hike: त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों का कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली से देश के कई रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतें दिल्ली से दुबई के किराए से अधिक हो गई हैं. दिवाली से पहले वाले वीकेंड पर दिल्ली मुंबई रूट पर टिकटों के दाम बढ़े हैं.

Advertisement
हवाई टिकट के दाम में बढ़ोतरी. हवाई टिकट के दाम में बढ़ोतरी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

दिवाली (Diwali) से पहले राजधानी दिल्ली (New Delhi) से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-पटना (Delhi to Patna) जैसे रूट्स पर टिकटों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत दिल्ली से दुबई के किराए से अधिक हो गई है. त्योहारों में आने-जाने वालों की भीड़ ऐसी है कि दिवाली से पहले वीकेंड में बेंगलुरु-दिल्ली जैसे रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

Advertisement

दिल्ली से पटना जाना दुबई से भी महंगा

अगर दिवाली से दो दिन पहले यानी शनिवार 22 तारीख के लिए दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत देखें, तो शुरुआती किराया 22 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. ये किराया इकोनॉमिक क्लास का है.

दिल्ली से पटना के लिए टिकट

दिल्ली से दुबई का किराया

वहीं, अगर दिल्ली से दुबई के लिए हवाई टिकट का किराया 12,655 रुपये से शुरू हो रहा है. दिल्ली से पटना के लिए 22 अक्टूबर के दिन सफर के लिए हवाई टिकट की अधिकमत कीमत 31,207 रुपये है. इन रूट्स का फेयर पेटीएम की बुकिंग दर पर आधारित है.

दिल्ली से दुबई का टिकट

दिल्ली से लखनऊ का फेयर

अगर दिल्ली से लखनऊ के लिए 22 अक्टूबर के लिए हवाई टिकट के किराए की बात करें, तो पेटीएम पर इसकी शुरुआत 15,190 रुपये से होती है. दिल्ली से रांची के लिए हवाई टिकट की कीमत 21,577 रुपये से शुरू हो रही है. वहीं, दिल्ली से कोलकाता के लिए हवाई टिकट की शुरुआती कीमत 16,454 रुपये है. हवाई किराए में बढ़ोतरी का एक सबसे बड़ा कारण ट्रेन में टिकटों का उपलब्ध नहीं होना भी है.

Advertisement

एयर इंडिया के टिकट सोल्ड आउट

दूसरी तरफ दिल्ली से पटना के लिए 22 अक्टर के दिन एयर इंडिया (Air India) के सभी टिकट बुक हो चुके हैं. एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर सोल्ड आउट लिख दिया है. वहीं, 23 अक्टूबर के लिए उपलब्ध इकोनॉमी क्लास के टिकट की शुरुआती कीमत 16,550 रुपये है. 

एयर इंडिया के टिकट सोल्ड आउट

 32 हजार से अधिक किराया

इंडिगो (Indigo) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट का किराया 32 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, 22 अक्टूबर के लिए शुरुआती टिकट की कीमत 28,162 रुपये है. 

दिल्ली से पटना के लिए टिकट

दिल्ली से पटना के लिए स्पाइसजेट के लिए 22 अक्टूबर को कोई भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. 24 अक्टूबर को दिवाली के बाद 30 अक्टूबर को छठ पूजा का त्योहार है. इस वजह से टिकटों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement