कोरोना के दौर में भी हेल्थ रिसर्च पर सिर्फ 3.7 फीसदी खर्च, संसदीय समिति ने उठाए सवाल

कोरोना महामारी के दौरान भी हेल्थ रिसर्च पर खर्च स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कुल बजट का महज 3.7 फीसदी हुआ. इसको लेकर एक संसदीय समिति ने गंभीर सवाल उठाए हैं. भारत में हेल्थ पर रिसर्च कार्य स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) के  नेतृत्व में होता है.

Advertisement
हेल्थ रिसर्च पर खर्च बहुत कम हेल्थ रिसर्च पर खर्च बहुत कम

राहुल श्रीवास्तव

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • हेल्थ पर रिसर्च के लिए बजट कम
  • संसदीय समिति ने उठाए सवाल
  • कोरोना के दौर में इसे चिंताजनक बताया

भारत में हेल्थ रिसर्च पर खर्च बहुत कम होता है. कोरोना महामारी के दौरान भी हेल्थ रिसर्च पर खर्च स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कुल बजट का महज 3.7 फीसदी हुआ. इसको लेकर एक संसदीय समिति ने गंभीर सवाल उठाए हैं.

गौरतलब है कि भारत में हेल्थ पर रिसर्च कार्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) के  नेतृत्व में होता है. सपा नेता राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपने बजट का महज 3.7 फीसदी हिस्सा हेल्थ रिसर्च पर खर्च किया है. जीडीपी के हिस्से के रूप में देखें तो यह खर्च महज 0.02 फीसदी ही  है. 

Advertisement

क्या कहा कमिटी ने 

संसद की स्थायी समिति ने यह पाया है कि हेल्थ रिसर्च के लिए बजटीय आवंटन बहुत कम किया जाता है और जो फंड मिलता है उसका भी इस्तेमाल बहुत कम होता है. यहां तक कि इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) जैसी संस्था भी अपने फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाई जिसके ऊपर कोविड 19 के लिए रिसर्च करने का दारोमदार है. उसके पास स्टाफ और रिसर्च कमिर्यों की भारी कमी है. 

क्या होगा असर

संसद के पटल पर सोमवार को रखी गई इस रिपोर्ट में आवंटित फंड के पूरा इस्तेमाल न होने पर चिंता जताते हुए कहा गया है कि इसका काफी नकारात्मक असर होगा, क्योंकि इसकी वजह से अगले साल वित्त मंत्रालय प्रावधान और घटा देगा. 
 
रिपोर्ट में कहा गया है, 'कमिटी यह समझने में विफल रही है कि अगर दुनिया भर को तबाह करने वाले महामारी के बाद भी हेल्थ रिसर्च पर खर्च नहीं बढ़ाया जाता है, तो आख‍िर कब हमारे नीति नियंता डीएचआर के लिए पर्याप्त फंड देने को प्रेरित होंगे?'  

Advertisement

समिति ने कहा है कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में आईसीएमआर जैसी संस्था में भला स्टाफ की कमी कैसे बनाए रखी जा सकती है? समिति के अनुसार ICMR के लिए कुल 876 पद मंजूर किए गए हैं, लेकिन इनमें से फिलहाल सिर्फ 600 पोस्ट भरे गए हैं. कमिटी ने सिफारिश की है कि सरकार को DHR के लिए कम से कम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का 5 फीसदी बजट आवंटित करने का प्रयास करना चाहिए. 

मिला बजट भी नहीं कर पाए खर्च 

समिति ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि 2020-21 के संशोध‍ित अनुमानों के मुताबिक DHR के लिए 4062.30 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन 10 फरवरी, 2021 तक इसका महज 74% हिस्सा ही खर्च किया जा सका है. इसी तरह ICMR को आवंटित 1594.46 करोड़ रुपये के बजट में से 31 जनवरी तक केवल 1305.06 करोड़ रुपये खर्च किए जा सके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement